सड़क पर चलती कार में लगी आग:ड्राइवर समेत चार लोगों ने कूदकर बचाई जान, कार जलकर हुई कबाड़
सड़क पर चलती कार में लगी आग:ड्राइवर समेत चार लोगों ने कूदकर बचाई जान, कार जलकर हुई कबाड़

खेतड़ीनगर : खेतड़ीनगर थाना क्षेत्र के भरगडान की ढाणी के पास मंगलवार सुबह चलती कार में आग लग गई। ड्राइवर समेत कार में बैठे चार लोगों ने कार से निकलकर अपनी जान बचाई। पुलिस व ग्रामीणों ने दमकल की सहायता से आग बुझाई।
थानाधिकारी विजय कुमार चंदेल ने बताया कि बिश्नपुरा निवासी मनीष पुत्र शीशराम अपनी गाड़ी लेकर दोस्तों के साथ नीमकाथाना के पास सिरोही में दशोठन के कार्यक्रम में शामिल करने गए थे। सुबह वापस घर लौटते समय करीब तीन बजे जब वह भरगडान की ढाणी के पास पहुंचे तो चलती कार के इंजन में आग लग गई। ड्राइवर ने सतर्कता बरते हुए तुरन्त गाड़ी को सड़क किनारे लगा दिया और कार में बैठे चार लोग बाहर निकल गए। करीब पांच मिनट में आग ने पूरी कार को अपने आगोश में ले लिया और देखते-देखते कार आग का गोला बन गई।
इस दौरान रास्ते से जा रहे ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना पर खेतड़ीनगर थाने के एएसआई विजय भडिया मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे। इस दौरान खेतड़ी नगरपालिका से दमकल को मौके पर बुलाया गया। राहगीरों के सहयोग से दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया।
गाड़ी ड्राइवर मनीष कुमार ने बताया कि गाड़ी में आग लगने के साथ ही उसने सूझबूझ दिखाई नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। गाड़ी में आग लगने के दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गई तथा आग बुझाने के बाद वाहनों को निकाला जा सका। इस दौरान आग लगने से गाड़ी पुरी तरह जल गई।