नीमकाथाना : नवसंचालित जिला अनुसूचित जनजाति बालिका आवासीय छात्रावास कुरबड़ा में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय राधेश्याम योगी की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में बालिकाओं के प्रवेश, छात्रावास व्यवस्था आदि के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। डीईओ योगी ने छात्रावास में कक्षा 6 से 12 तक की अनुसूचित जनजाति की बालिकाओं के प्रवेश के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने, अधिक से अधिक प्रवेश दिलवाने का निर्देश दिया।
उन्होंने छात्रावास का अवलोकन किया और बताया कि समस्त व्यवस्थाएं सुचारु हैं एवं बिजली का कनेक्शन दो-तीन दिन में कराने की बात कही। मीटिंग में बताया गया कि अभी राउमावि कुरबड़ा के प्रधानाचार्य सुरेशकुमार यादव प्रतिदिन छात्रावास की समस्त व्यवस्थाएं देख रहे हैं। मीटिंग में विद्यालय के शिक्षक भगवानसहाय, राकेश मीणा, राजेश बायला, जयप्रकाश जाखड़, वेदप्रकाश यादव, शीशराम जाट शारीरिक शिक्षक नरेशकुमार, शिक्षिका सारिका यादव, प्रियंका खर्रा, करिश्मा बलोदिया, सुनीता यादव, स्नेहलता, सरपंच प्रतिनिधि देवेन्द्रसिंह आदि उपस्थित रहे।