पेंडिंग चल रहे मामलों को जल्द निपटाने के निर्देश:एसपी ने ली क्राइम मीटिंग, हाईवे पर ब्लैक स्पॉट चिह्नित करने के आदेश
पेंडिंग चल रहे मामलों को जल्द निपटाने के निर्देश:एसपी ने ली क्राइम मीटिंग, हाईवे पर ब्लैक स्पॉट चिह्नित करने के आदेश

चूरू : चूरू एसपी जय यादव ने शनिवार दोपहर जिला पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधिकारियों की क्राइम मीटिंग ली। इस मौके पर उन्होंने सभी थानाधिकारियों को पेंडिंग चल रहे मामलों को जल्द निपटाने के निर्देश दिए।
एसपी यादव ने कहा कि थानाधिकारी अपने पुलिस थानों की पेंडेंसी का निस्तारण समय पर करें। इसके अलावा काफी लंबे समय से पेंडिंग चल रहे मामलों को जल्द से निपटाएं। उन्होंने कहा कि पुलिस थाने में आने वाले परिवाद की समस्या शालीनता से सुनकर उनका समाधान करें। इसके अलावा हाईवे पर होने वाले हादसों में कमी लाने के लिए ब्लैक स्पॉट चिह्नित करें। इससे सड़क हादसों में काफी कमी आएगी। उन्होंने कहा कि शराब तस्करी और एडीपीएस के मामलों पर अधिक से अधिक कार्रवाई करें। नाकाबंदी के दौरान हाईवे पर आने वाले संदिग्ध वाहनों की तलाशी लें और अवैध वस्तुएं मिलने पर तुरंत कार्रवाई करें। शराब तस्करी के मामलों में अधिक से अधिक कार्रवाई करें।
एसपी जय यादव ने कहा कि आमजन अपने क्षेत्र में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि अब शहर में एमवी एक्ट के तहत अधिक से अधिक कार्रवाई की जाएगी। क्राइम मीटिंग में एएसपी लोकेन्द्र दादरवाल, डीएसपी सुनील झाझड़िया, कोतवाली थानाधिकारी मुकुट बिहारी, सदर थानाधिकारी बलवंत सिंह, महिला थानाधिकारी करतार सिंह, रतननगर थानाधिकारी जयप्रकाश, दूधवाखारा थानाधिकारी रतनलाल सहरिया, भालेरी थानाधिकारी जगदीश प्रसाद, राजगढ़ थानाधिकारी पुष्पेन्द्र झाझड़िया, तारानगर थानाधिकारी गौरव खिड़िया, साहवा थानाधिकारी अल्का बिश्नोई सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।