[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

क्रेशर संचालक को दिया नोटिस, ट्रेलर की फिटनेस निरस्त, आरसी भी होगी निलंबित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्य

क्रेशर संचालक को दिया नोटिस, ट्रेलर की फिटनेस निरस्त, आरसी भी होगी निलंबित

क्रेशर संचालक को दिया नोटिस, ट्रेलर की फिटनेस निरस्त, आरसी भी होगी निलंबित

नीमकाथाना : नीमकाथाना पाटन की रामपुरा घाटी के तेज घुमाव में ओवरलोड ट्रेलर के अनियंत्रित होकर पुलिस जीप पर पलटने पर तीन सिपाहियों की मौत के बाद प्रशासन ने ओवरलोड वाहनों को लेकर सख्ती दिखाई है। संभागीय आयुक्त बंदना सिंघवी ने भी अधिकारियों को ओवरलोड व अवैध माइनिंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

परिवहन विभाग ने हादसे के बाद ट्रेलर की फिटनेश निरस्त कर आरसी निलंबन की कार्रवाई शुरू की है। निरीक्षक रोबिन सिंह ने बताया कि अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी सीकर के निर्देश पर 24 अप्रैल से विशेष अभियान शुरू किया गया है। इसमें सीकर से प्रमोद चौधरी, मोटर वाहन निरीक्षक खेतड़ी राजेन्द्र मीणा, मोटर वाहन उपनिरीक्षक रोबिन सिंह के नेतृत्व में तीन टीमों को लगाया गया है। अभियान के तहत टीमों ने 39 चालान बनाकर 8 लाख की जुर्माना राशि वसूली गई।

हादसे के बाद जिला परिवहन अधिकारी सीकर ने क्रेशर संचालक को नोटिस जारी कर 17 टन ओवरलोड की अतिरिक्त टीपी जारी करने पर स्पष्टीकरण मांगा है। इसके अलावा सभी क्रेशर व खदान संचालकों को अतिरिक्त टीपी जारी नहीं करने के निर्देश दिए हैं। परिवहन विभाग ने अप्रैल माह में ओवरलोड पर विशेष कार्रवाई करते हुए 120 चालान बनाकर 15 लाख रूपए जुर्माना वसूला है।

6 ओवरलोड गाड़ियों के साथ 6 ड्राइवर गिरफ्तार: नीमकाथाना जिले में ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान में पुलिस ने 6 ओवरलोड ट्रेलर व डंपरों को जब्त कर 6 ड्राइवरों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक खेतड़ी पुलिस ने रोड़ी व डस्ट से भरे दो ट्रेलर पकड़े। मामले में रमेश व रिंकू को गिरफ्तार किया गया। डाबला पुलिस ने सिलिका स्टोन व चेजा पत्थर से भरे डंपर व ट्रेलर पकड़े। मामले में विजय कुमार व सलमान को गिरफ्तार किया गया। सदर नीमकाथाना पुलिस ने रोहिताश कुमार को पकड़ा है ।

Related Articles