वैभव गहलोत ने बुधवार को अपना वचन पत्र किया जारी:अगले 5 साल में जवाई पुनर्भरण का वादा; बोले- जालोर की तस्वीर-तकदीर बदल दूंगा
वैभव गहलोत ने बुधवार को अपना वचन पत्र किया जारी:अगले 5 साल में जवाई पुनर्भरण का वादा; बोले- जालोर की तस्वीर-तकदीर बदल दूंगा

जालोर : जालोर-सिरोही लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत ने बुधवार को अपना वचन पत्र जारी किया। रानीवाड़ा के कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता कर उन्होंने कहा कि यह वचन पत्र जालोर,सांचौर और सिरोही जिलों की तरक्की का रास्ता खोलता है। इस दौरान वह जवाई पुनर्भरण पर भी बोले।
अपना वचन पत्र जारी करने हुंए वैभव गहलोत ने कहा- आगामी 5 साल में रोजगार मेलों के जरिए 10 हजार से अधिक स्थानीय युवाओं को नौकरियां देंगे, युवाओं के लिए अगले पांच साल में 100 स्टार्टअप्स खुलवाएंगे।
इसके अलावा उन्होंने जालोर से जयपुर, दिल्ली, हैदराबाद, कोयम्बटूर, चैन्नई, बैंगलूरु के लिए नियमित यात्री रेलगाड़ियां चलवाने, सिरोही-जालोर मार्ग को फोरलेन करा नेशनल हाइवे घोषित कराने,आबूरोड हवाई पट्टी को एयरपोर्ट बनाकर वहां से नियमित उड़ानें शुरू कराने की बात कही।
कहा- अब क्षेत्र की जनता को जवाई बांध के पानी से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा और माही-व्यास का पानी भी जालोर-सिरोही तक लाने के प्रयास किए जाएंगे।
साथ ही वैभव ने कहा कि अशोक गहलोत की सरकार ने जवाई पुनर्भरण को लेकर घोषणा की थी और बजट भी दिया था। लेकिन भाजपा सरकार राजनीति के चलते जवाई पुनर्भरण योजना पर काम शुरू नहीं कर रही है।