[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

625 ग्राम अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार:कार से एक लाख रुपए किए जब्त, एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

625 ग्राम अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार:कार से एक लाख रुपए किए जब्त, एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज

625 ग्राम अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार:कार से एक लाख रुपए किए जब्त, एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज

रतनगढ़ : रतनगढ़ पुलिस ने मंगलवार को एक कार से 625 ग्राम अफीम और एक लाख रुपए जब्त किए हैं। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर कार को सीज कर दिया।

रतनगढ़ थाने के एसआई प्यारेलाल ने बताया कि उनको अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की सूचना मिली। जिस पर मेगा हाईवे पर संकट मोचन बालाजी मंदिर के पास नाकाबंदी की। इस दौरान रतनगढ़ से सरदारशहर की ओर जा रही एक कार को रुकवाकर ड्राइवर से पूछताछ की। जिसमें सवार हनुमानगढ़ जिले के शेरेका गांव निवासी अंकित पूनियां (30) ने कार में कुछ छिपाने का प्रयास किया। पुलिस को उसके उपर शक हुआ। पुलिस ने कार की तलाशी ली। जिसमें 625 ग्राम अफीम और एक लाख एक हजार 500 रुपए नकदी मिली। पुलिस ने रुपए के बारे में युवक से पूछताछ की, लेकिन रुपए के बारे में कोई संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं दे पाया। पुलिस ने रुपए, अफीम और कार को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच छापर थानाधिकारी कर रहे हैं। पुलिस की ओर से जब्त की गई अफीम की बाजार में कीमत करीब छह लाख रुपए बताई जा रही है।

Related Articles