भानीपुरा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ किया जब्त:एक तस्कर गिरफ्तार, 400 ग्राम अफीम बरामद
भानीपुरा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ किया जब्त:एक तस्कर गिरफ्तार, 400 ग्राम अफीम बरामद

सरदारशहर : सरदारशहर की भानीपुरा पुलिस ने मेगा हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान 400 ग्राम अवैध अफीम सहित एक युवक को गिरफ्तार किया। मंगलवार को डीएसपी अनिल कुमार माहेश्वरी के निर्देशन में लगातार जारी मादक पदार्थों की धरपकड के दौरान बुकनसर फांटा के एक युवक थैला लिए संदिग्ध स्थिति में खडा था। जिसने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने पर पुलिस को शक हुआ तो उसे पकड़कर थैला चैक किया तो उसमें 400 ग्राम अवैध अफीम मिली। जिस पर युवक से पूछताछ में अपना नाम रतनगढ़ के दीपासर निवासी राकेश कुमार (28) पुत्र अर्जुन लाल शर्मा बताया। अवैध अफीम जब्त कर युवक को गिरफ्तार किया गया। जब्त अफीम की अनुमानित कीमत 2 लाख रुपये बताई गई। इस कार्रवाई में भानीपुरा थानाधिकारी रायसिंह सुथार, कांस्टेबल राजेन्द्र प्रसाद, मनीष कुमार, श्रवण कुमार, विनोद कुमार का विशेष योगदान रहा।