नीमकाथाना के आंगनबाड़ी केंद्रों औचक निरीक्षण:कहीं लटके मिले ताले, कहीं समय से पहले बच्चों की कर दी छुट्टी
नीमकाथाना के आंगनबाड़ी केंद्रों औचक निरीक्षण:कहीं लटके मिले ताले, कहीं समय से पहले बच्चों की कर दी छुट्टी

नीमकाथाना : नीमकाथाना जिले में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों का अधिकारियों ने औचक निरीक्षण किया तो पोल खुल गई। कही आंगनबाड़ी केंद्र पर ताले लटके मिले तो कही पर समय से पहले ही बच्चो की छुट्टी कर दी। वही केंद्र के चारो तरफ गंदगी देखकर अधिकारियों ने जमकर फटकार लगाई।
महिला एवं बाल विकास विभाग नीमकाथाना के उपनिदेशक संजय चेतानी ने अजीतगढ़ ब्लॉक के अनेक आंगनाबड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। सबसे पहले गढ़टकनेत में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुंचे। वहां पर आंगनबाड़ी केंद्र पर ताला लटका हुआ मिला, इस केंद्र की कार्यकर्ता सुमन शर्मा और सहायिका प्रेमलता शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। इसके बाद राजकीय बालिका प्राथमिक विद्यालय अजीतगढ़ में संचालित केंद्र का निरीक्षण किया।
उप निदेशक संजय चेतानी ने बताया कि अंडेसरी मोहल्ला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया, इस केंद्र में कार्यकर्ता लक्ष्मी देवी के आकस्मिक अवकाश पर होने के कारण केंद्र का संचालन सहायिका संतोष शर्मा करती हुए मिली, केंद्र पर चारों ओर गंदगी देखकर उपनिदेशक ने कड़ी फटकार लगाई और केंद्र को व्यवस्थित रूप से संचालन के निर्देश दिए।
चेतानी ने बताया कि विजिट बुक देखने पर पता चला कि महिला पर्यवेक्षक या सीडीपीओ सहित किसी भी अधिकारी ने जुलाई 2023 के बाद इस केंद्र का निरीक्षण नहीं किया है जबकि विभाग के नियम अनुसार प्रतिमाह एक बार निरीक्षण किया जाना जरूरी होता है।
यहां समय से पहले ही कर दी छुट्टी
नरेड़ी धर्मशाला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया, जिसमें कार्यकर्ता पुष्पा शर्मा सहायिका ममता कुमारी मौजूद मिली। शाला पूर्व शिक्षा के लिए आने वाले बच्चो की छुट्टी निर्धारित समय 2 बजे से पूर्व ही कर दी गई। संजय चेतानी ने बताया कि केंद्रों पर फरवरी और मार्च 2024 का पोषहार को प्राप्त हो चुका है, जिसका लाभार्थियों को वितरण करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।