सोनीपत : समता सैनिक दल हरियाणा एवं हरियाणा संयुक्त कर्मचारी मंच की एकता कमेटी की जिला सतरिय बैठक के संत कबीर कॉलोनी सोनीपत में दोपहर 1.00 बजे आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता समता सैनिक दल के प्रदेश अध्यक्ष यशवंत राव चौहान ने की और सभा संचालन जय किशन स्वामी ने किया।
सभा को मंच के प्रदेश महासचिव- आर.के. नागर, ताप सिंह रंगा, राज्य उपाध्यक्ष, कवि करतार बौद्ध, यशवंत राव चौहान व जय किशन बौद्ध ने बताया कि, आज की सभा में, बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की नीतियों पर चलने, उनकी शिक्षा अनुसार अपने सभी बच्चों को शिक्षित करने, और अपने हक अधिकारों के लिए संगठित होकर आवाज उठाने के लिए तथा संघर्ष करने के लिए प्रेरित किया है।
उपरोक्त सभी पदाधिकारी ने सभा में उपस्थित समाज के सभी लोगों को आग्रह किया है कि, 10 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती, अंबेडकर पार्क नजदीक बस स्टैंड सोनीपत पर मनाई जाएगी।
बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित करने और अपने विचार रखने के बाद वहां से शहर में जुलूस निकालते हुए उपायुक्त कार्यालय जाकर माननीय मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम SC/BC, वर्ग के लिए सामाजिक न्याय आर्थिक न्याय की मांगों सहित संविधान बचाओ लोकतंत्र बचाओ, बेरोजगारी कम करो, गरीबी हटाओ, महंगाई घटाओ आदि मांगों के बारे में ज्ञापन पत्र दिया जाएगा।
इस बैठक में कृष्णा गुहनीया, संतोष देवी, कमला देवी, कलावती, महावीर नागर, विनोद खननवाल, रामफल, आजाद सिंह, महेंद्र सिंह, आदि ने सभा में भाग लिया।