जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा राजस्थान के द्वारा रेजांगला युद्ध 1962 के सैनिकों के सम्मान में एक यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत रविवार 17 मार्च को नीमकाथाना जिलाध्यक्ष विपिन यादव ये नेतृत्व में 1962 में प्रथम शहिद हुए ग्राम शिमला के हरिराम यादव कि स्मारक पर फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । इस अवसर पर यादव ने बताया कि रेजांगला की यह लडाई विश्व की पांच सर्वश्रेष्ठ लडाईयों में से एक है। इसमे 120 वीर भारतीय सैनिको ने 3000 चीनीयों को रोका था एवं 1300 चीनी सैनिको को मार गिराया था। इस लडाई में 114 भारतीय वीर सैनिकों ने शहादत दी थी। उन सभी सैनिको के सम्मान में यादव समाज राजस्थान उनके गांव की पंचायत में जाकर सम्मान करेगा।
इस अवसर पर तोताराम यादव, रामानन्द शर्मा बनवारीलाल यादव, सुरेश पचेरिया, नवीन यादव वीरेन्द्र यादव को प्रिंसिपल ब्रहमानंद दोचानिया राजेंद्र प्रसाद विक्रम सिंह यादव धर्मवीर लंबरदार विजेंद्र पी टी आई जादुपुर गुगन राम शेर सिंह यादव कप्तान नरेश कुमार यादव धर्मवीर सहित अनेक समाज बंधु मोजूद थे।