फ्लैट्स की पार्किंग में खड़ी बाइक चोरी:दूसरे दिन संभाली तो गायब मिली, कोतवाली थाने में कराया मामला दर्ज
फ्लैट्स की पार्किंग में खड़ी बाइक चोरी:दूसरे दिन संभाली तो गायब मिली, कोतवाली थाने में कराया मामला दर्ज

झुंझुनूं : झुंझुनूं में पार्किंग से बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है। घटना वारिसपुरा रोड़ स्थित नवरंग आशियाना के फ्लैट्स की है, जहां पार्किंग में पीड़ित ने बाइक खड़ी की थी।
कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि पीयूष शर्मा पुत्र विष्णु शर्मा निवासी वार्ड नं. 15 सूरजगढ, हाल निवासी नवंरग आशियना रीको एरिया, झुंझुनूं ने कोतवाली थाना में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में पीड़ित ने बताया कि वह वारिसपुरा रोड़ पर रीको एरिया स्थित नवरंग आशियाना फ्लैट्स में रहता है।
8 मार्च की रात को उसने एचएफ डीलक्स बाइक बिल्डिंग की पार्किंग में खड़ी की थी। अगले दिन बाइक को संभाला तो वो गायब मिली। आसपास बाइक को काफी तलाश किया, लेकिन वह नहीं मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल महावीर प्रसाद कर रहे हैं।