[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अजमेर डिस्कॉम के 3 लाइनमैन दिल्ली में होंगे सम्मानित:उत्कृष्ट कार्य के लिए हुआ चयन; 4 मार्च को होगा सम्मान समारोह


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अजमेरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अजमेर डिस्कॉम के 3 लाइनमैन दिल्ली में होंगे सम्मानित:उत्कृष्ट कार्य के लिए हुआ चयन; 4 मार्च को होगा सम्मान समारोह

अजमेर डिस्कॉम के 3 लाइनमैन दिल्ली में होंगे सम्मानित:उत्कृष्ट कार्य के लिए हुआ चयन; 4 मार्च को होगा सम्मान समारोह

अजमेर : अजमेर डिस्कॉम के लाइनमेन रतन सिंह राजपूत, चंद्र प्रकाश नागर और सुभाष चंद्र लाइनमैन दिवस पर दिल्ली में हो रहे समारोह में सम्मानित होंगे। इनको को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जा रहा है।

अजमेर डिस्कॉम के एमडी के.पी. वर्मा ने बताया कि इन लाइनमैन द्वारा अपने कार्यक्षेत्र शत प्रतिशत राजस्व वसूली, अपने फीडर का छिजत (लाइन लोसेस) भी कम किया गया। लाइनमैन द्वारा सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए लाइन रख-रखाव का कार्य पूर्ण किया गया। इनका जनप्रतिनिधि एवं उपभोक्तओं के प्रति व्यवहार कुशल रहा। इन तीन लाइनमैन का केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण विद्युत मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सम्मान किया जाना है। यह समारोह नई दिल्ली स्थित इंडिया हैबिटेट सेंटर में 4 मार्च 2024 को लाइन मैन दिवस पर होगा।

चयनित लाइनमैन के उल्लेखनीय व विशिष्ट कार्य

  • रतन सिंह राजपूत, लाइनमैन द्वितीय, सहायक अभियंता (पवस) मधुबन, उदयपुर- यह लाइन मेंटेनेंस व लाइन इरेक्शन का काम कर बहुत अच्छी व गुणवत्ता तरीके से करता है, इसके अलावा विद्युत सेवाओं संबंधी नियमों की भी अच्छी जानकारी है, 33 केवी 11 केवी व एलटी लाइन और अंडरग्राउंड केबल कार्य में इन्हें महारत हासिल है।
  • चन्द्र प्रकाश नागर, तकनीशिन द्वितीय, सहायक अभियंता (पवस) बिजौलिया, भीलवाड़ा, वैसे तो सभी कार्यों में पारंगत है लेकिन उपभोक्ताओं से अच्छा व्यवहार रखते हैं इसके अलावा इनके पास सभी उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर भी है । फीडर के एलटी व 11 केवी के नक्शे उपभोक्ताओं के अनुसार बना रखे हैं। जैसे ही निगम द्वारा बिलिंग की जाती है यह उपभोक्ताओं को सूचित कर बकाया वसूली में लग जाते हैं इससे फीडर पर बकाया भी काम रहता है। उपभोक्ताओं को भी बिलों की जानकारी समय पर मिलने से संतुष्ट रहते हैं।
  • सुभाष चन्द्र, तकनीशियन द्वितीय, सहायक अभियंता (पवस) मुकुन्दगढ़, जिला झुंझुनू, लाइनमैन से संबंधित सभी कार्यों में निपुण है।ट्रिपिंग लैस फीडर और बकाया राशि भी शून्य होने के साथ साथ उपभोक्ताओं के साथ अच्छा व्यवहार के कारण इनका चयन किया गया है। इन्होंने कपड़े पर फीडरो के डीटी वाइज मैप बना रखे हैं तथा सभी उपभोक्ताओं की टैगिंग भी की गई है।

अजमेर डिस्कॉम की ओर से 4 मार्च को लाईनमैन दिवस मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष पर अजमेर डिस्कॉम उत्कृष्ट कार्य करने वाले एवं निगम हित में निःस्वार्थ योगदान देने वाले लाइनमैनों का सम्मान कर उनका उत्साहवर्धन करेगा।

इस बार अजमेर डिस्कॉम द्वारा अपने लाइनमैनों के सम्मान में लाइनमैन दिवस को निगम के सभी 17 वृत्तों में मनाया जा रहा है। जिसमें समस्त 17 वृत्त कार्यालय पर दो सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले लाईनमैनो का चयन कर सम्मानित किया जाएगा।लाईनमैनों के चयन के दौरान सुरक्षा नियमो व सुरक्षित प्रथाओं का ज्ञान और पालन, तकनीकी क्षमता व व्यवहारिक क्षमता जैसे महत्वपूर्ण मापदण्ड रखे गए है।

Related Articles