[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

Perfume Day क्यों मनाया जाता है और क्या-क्या बरतें सावधानी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
लाइफस्टाइल

Perfume Day क्यों मनाया जाता है और क्या-क्या बरतें सावधानी

Perfume Day: एंटी वैलेंटाइन वीक के तीसरे दिन 17 फरवरी को आज परफ्यूम डे मनाया जा रहा है। इस दिन को एक-दूसरे को परफ्यूम देकर सेलिब्रेट करते हैं, लेकिन ऐसा करने से कई नुकसान भी होते हैं, चलिए जानें।

Perfume Day: फरवरी जिसे हम प्यार का महीना भी कहते हैं और इसे 7 से 14 फरवरी हर साल वैलेंटाइन वीक के तौर मनाया जाता है और ठीक इसके बाद 15 फरवरी से लेकर 21 फरवरी तक एंटी वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है। आज 17 फरवरी को परफ्यूम डे मनाया जा रहा है। आज के दिन कई लोग अपने चाहने वाले, जानने वाले को परफ्यूम देकर ‘परफ्यूम डे’ मनाते हैं।

खुशबू ऐसी होनी चाहिए कि हर कोई ताउम्र याद रहे। मार्केट में आजकल कई अलग-अलग तरह के परफ्यूम मिलते हैं। हर एक पसंद परफ्यूम के मामले में अलग हो सकती है। किसी को तेज पसंद है, तो किसी को लाइट स्मेल अच्छी लगती है,लेकिन परफ्यूम चाहे कैसा भी हो, उसमें कई तरह के केमिकल्स मिले होते हैं और ये शरीर को नुकसान भी पहुंचाते हैं। आइए जानें क्या-क्या नुकसान हो सकता है-

बेचैनी होना

anxiety

बेचैनी होना Image Credit: Freepik

कई लोगों को परफ्यूम की तेज खुशबू के कारण उनके अंदर बेचैनी या घबराहट करने लगती है। डिप्रेशन, तनाव और टेंशन झेल रहे लोगों को  परफ्यूम लेते और देते समय उसकी खुशबू का चुनाव सही करना चाहिए।

प्रेगनेंसी 

प्रेगनेंसी में परफ्यूम का यूज करना नुकसानदायक हो सकता है। असल में प्रेगनेंसी के दौरान होने वाले शिशु की हेल्थ पर साइड इफेक्ट्स होता है।

हार्मोन समस्या

परफ्यूम में मिलने वाले हानिकारक केमिकल्स शरीर के हार्मोन में गड़बड़ कर सकते हैं, इससे आपका अच्छा-खासा मूड खराब हो सकता है या फिर कोई परेशानी हो सकती है।

स्किन समस्या

skin problems

स्किन समस्या Image Credit: Freepik

कई लोगों में आदत होती है कि पसीने की स्मेल को दूर करने के लिए अक्सर महंगे डियो या परफ्यूम यूज करते हैं, लेकिन इनमें मौजूद  केमिकल्स स्किन के लिए हानिकारक साबित हो सकते हैं। आपको किसी भी तरह की एलर्जी हो सकती है।

Related Articles