शिमला में शिव दरबार मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह का शुभारंभ
शिमला में शिव दरबार मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह का शुभारंभ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : ग्राम शिमला में बोहरा वाले शिवालय में शिव दरबार मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह का शुभारंभ मंगलवार 6 फरवरी को किया गया। विद्वान पंडित मामचंद मिश्रा के सानिध्य में पंडितों ने शिव स्त्रोत के पाठ किए। कार्यक्रम संयोजक गजानंद बोहरा व एडवोकेट राधाकृष्ण शर्मा ने बताया कि 7 फरवरी को दोपहर 1बजे कलश की यात्रा निकाली जाएगी। जो बोहरा वाला शिवालय से होली चौक तक जाएगी। 08 फरवरी को शिव दरबार मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन भी होगा।