नॉर्थ वेस्ट इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट प्रतियोगिता का उपविजेता बना शेखावाटी विश्वविध्यालय:टीम ने उपविजेता की ट्रॉफी कुलपति को भेंट की
नॉर्थ वेस्ट इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट प्रतियोगिता का उपविजेता बना शेखावाटी विश्वविध्यालय:टीम ने उपविजेता की ट्रॉफी कुलपति को भेंट की

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : आज़ाद अहमद खान
सीकर : चुड़ैला के जेजेटी स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स मैदान में चल रही नॉर्थ वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट प्रतियोगिता के उपविजेता का खिताब पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय की टीम ने जीता।
मंगलवार को उपविजेता टीम ने युनिवर्सिटी आकर उपविजेता की ट्रॉफी कुलपति प्रोफेसर डॉ अनिल कुमार राय को भेंट की। टीम को बधाई देते हुए कुलपति प्रोफेसर राय ने कहा कि हार जीत खेल का हिस्सा है। खेल को हमेशा खेल भावना के साथ खेलना चाहिए। आज हमारी टीम उपविजेता बनी है, हमें उम्मीद है की अगली बार विजेता की ट्रॉफी शेखावाटी विश्वविध्यालय की टीम जीतकर लाएगी।
शेखावाटी विश्वविध्यालय के खेल प्रभारी डॉ संजीव कुमार ने बताया कि फाइनल मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज शेखावाटी विवि के रोहित खीचड़ रहे। उन्होंने टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए उपविजेता बनने पर सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।
पत्रकारिता विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर रहीम खान ने बताया कि इस अवसर पर विश्वविद्यालय डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ रविंद्र कुमार कटेवा, खेल सचिव राजेश ढाका, डॉ नरेश कुमार, सुरेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।