जाटका बालाजी के पांचवें स्थापना दिवस पर शिमला में 251 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा
जाटका बालाजी के पांचवें स्थापना दिवस पर शिमला में 251 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : जाटका बालाजी धाम के पांचवें स्थापना दिवस पर शिमला में 6 फरवरी मंगलवार को जाटका धाम से पूरे ग्राम में डीजे से महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। रामकिशन मैनेजर ने बताया कि बुधवार 7 फरवरी को सुबह 8 बजे हवन किया जायेगा। तथा सुबह 10 बजे से हरियाणा के प्रसिद्ध कलाकार नरदेव बेनीवाल एंड पार्टी बाबा के भजनों की प्रस्तुति देंगे। व सुबह 11 बजे से दिनभर भंडारा चलेगा। जिसमे आसपास के गावों के लोग भी भाग लेंगे। इस अवसर पर सैकड़ों महिला पुरुष मौजूद थे।