चारावास की बेटी ने नीट एग्जाम ऑल इंडिया एसटी केटेगरी में प्राप्त की 202 वी रैंक।
आदिवासी सहायक प्रदेश प्रमुख बलवीर छापोला के नेतृत्व में मिठाई बांट कर मनाई खुशी
खेतड़ी (किशोर कुमार) खेतड़ी उपखंड के ग्राम पंचायत चारावास की बेटी मनीषा मीणा ने नीट एग्जाम ऑल इंडिया एसटी केटेगरी में 202 वी रैंक प्राप्त की है जानकारी देते हुए आदिवासी सहायक प्रदेश प्रमुख बलवीर छापोला ने बताया की चारावास की बेटी ने चारावास ही नहीं खेतड़ी सहित झुंझुनू जिले का नाम रोशन किया है इनकी इस उपलब्धि पर इनके माता-पिता व उनके गुरुजनों को बहुत-बहुत धन्यवाद । वही बेटी मनीषा मीणा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ढेर सारी शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं इस मौके पर मिठाई बांटकर खुशी मनाई गई ।