सिंघाना में बीएसएफ जवान को दी अंतिम विदाई:ड्यूटी के बाद क्वार्टर पर जाते समय हो गया था एक्सीडेंट, गांव में निकाली तिरंगा रैली
सिंघाना में बीएसएफ जवान को दी अंतिम विदाई:ड्यूटी के बाद क्वार्टर पर जाते समय हो गया था एक्सीडेंट, गांव में निकाली तिरंगा रैली

सिंघाना : सिंघाना के बीएसएफ जवान का सड़क हादसे में निधन हो गया। उनके पैतृक गांव सिंघाना में रविवार को सैन्य सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया। बीएसएफ के इंस्पेक्टर गिरीश गोगई ने बताया कि सिंघाना निवासी सुनील वर्मा (35) पुत्र मातादीन सीमा सुरक्षा बल की 56वीं बटालियन में हेड कॉन्स्टेबल मिनिस्ट्रीयल के पद पर गुजरात में कार्यरत थे। पिछले कुछ समय से सुनील कुमार गांधीनगर के सेक्टर हेड क्वार्टर में तैनात थे। शुक्रवार की शाम को हेड क्वार्टर से ड्यूटी करने के बाद सुनील कुमार अपने बच्चों के पास क्वार्टर पर जा रहे थे। इस दौरान सेक्टर हेड क्वार्टर से बाहर निकलते ही किसी वाहन से उनकी बाइक को टक्कर लगने से वह घायल हो गए। घायलवस्था में सुनील कुमार को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया।

हेड कॉन्स्टेबल सुनील कुमार के एक लड़का मयंक (8) व बेटी भाविका (5) साल की है। जवान सुनील कुमार तीन भाइयों में सबसे छोटे थे, बड़ा भाई सुरेंद्र विदेश में, दूसरा सुशील सिंघाना में दुकान चलाता है। इनके पिता मातादीन वर्मा भी भारतीय सेना से रिटायर्ड है। इंस्पेक्टर गिरीश गोगई ने बताया कि हेड कॉन्स्टेबल सुनील कुमार वर्मा बहुत ही होनहार और बहादुर जवान के रूप में कार्य करते थे। वह उच्च अधिकारियों की ओर से दिए जाने वाले टास्क को लगन व मेहनत के साथ पूरा करते थे। उनके निधन होने से बीएसएफ यूनिट को काफी गहरा आघात लगा है। युवाओं ने खेतड़ी नगर से सिंघाना तक बाइकों पर तिरंगा रैली निकाली। इस दौरान जयपुर से आए बीएसएफ के जवानों ओर से सुनील कुमार को गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी। वही उन्हें पुष्प चक्कर अर्पित कर सलामी दी गई।

इस मौके पर विधायक श्रवण कुमार, पूर्व सांसद संतोष अहलावत, बुहाना प्रधान हरिकृष्ण यादव, चेयरमैन विजय कुमार शर्मा, ढाणा सरपंच विकास सैनी, पूर्व सरपंच जगदीश गुर्जर, सुरेश भालोठिया, मोहनलाल गुप्ता, राजपाल सिंह, अमर सिंह नेहरा, कृष्ण कुमार, डीपी सैनी, रवि मीणा, दीनदयाल स्वामी, अजय प्रधान, बिट्टू सैनी, एसआई रवि कुमार, थानाधिकारी विक्रम सिंह सहित अनेक लोग मौजूद थे।