बगड़ क्षेत्र के 21 प्रतिनिधियों को बांटे अक्षत कलश
बगड़ क्षेत्र के 21 प्रतिनिधियों को बांटे अक्षत कलश

बगड़ : अयोध्या में 22 जनवरी को प्रस्तावित रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए घर-घर पीले चावल बांटकर निमंत्रण पत्र दिया जाएगा। इसके लिए शनिवार को बगड़ खंड के 21 गांवों के प्रतिनिधियों को अक्षत कलश दिए। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर आनंदोत्सव के जिला संयोजक योगेंद्र सिंह ने बताया कि आहुति भवन में शनिवार को ग्रामीण प्रतिनिधियों की बैठक हुई।
जिसमें प्रतिनिधियों को बताया गया कि ग्राम समिति का गठन कर एक से सात जनवरी तक पीले चावल के साथ भगवान राम के मंदिर का चित्र व पत्रक देकर निमंत्रण दिया जाएगा। राकेश कुमार, रामप्रसाद, राजेंद्र जांगिड़, अरुण बुडानिया, सुनील बुडानिया, चंदन सोनी, संदीप, बाबूलाल माहिच, विक्रम सिंह, सुरेंद्र डूडी, प्रवीण झाझड़िया, सुनील, शशिकांत शर्मा, विजेंद्र सिंह, सुमित, बाबूलाल आदि मौजूद थे।