खेतड़ी : नवनिर्वाचित खेतड़ी भाजपा विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर ने बताया कि राजस्थान के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ गहरी मित्रता है। 1998 से साथ में काम कर रहे है। उन्होनं बताया कि वह भजनलाल शर्मा केे साथ लम्बे समय तक युवा मोर्चा में साथ काम किया। उन्हें सगंठन का लम्बा अनुभव हैं। प्रदेश में जब था तब भजनलाल शर्मा भरतपुर जिला अध्यक्ष हुआ करते थे। भजनलाल शर्मा का सवभाव अच्छा व मिलनसार है। हम दौनों में अच्छी मित्रता होने के कारण उसका फायदा खेतड़ी क्षेत्र को मिलेगा। साथ ही संगठन का लम्बा अनुभव होने के कारण राजस्थान प्रदेश भी प्रगति की और बढेगा।