[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : झुंझुनूं रोडवेज डिपो में बस बैक लेते वक्त हादसा:बिट्स पिलानी का कर्मचारी बाल-बाल बचा, बाइक से कूदकर बचाई जान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं : झुंझुनूं रोडवेज डिपो में बस बैक लेते वक्त हादसा:बिट्स पिलानी का कर्मचारी बाल-बाल बचा, बाइक से कूदकर बचाई जान

झुंझुनूं रोडवेज डिपो में बस बैक लेते वक्त हादसा:बिट्स पिलानी का कर्मचारी बाल-बाल बचा, बाइक से कूदकर बचाई जान

झुंझुनूं : झुंझुनूं में रोडवेज डिपो में बाइक पर बस चढ़ने से विवाद हो गया। घटना में बाइक सवार बिट्स पिलानी का कर्मचारी बाल-बाल बच गया। रोडवेज को बैक लेते वक्त एक बाइक सवार चपेट में आ गया। उसने बाइक से कूदकर जान बचाई, जबकि बाइक का कुछ हिस्सा टूट गया।

घटना के बाद बस ड्राइवर और बाइक सवार के बीच बहस हो गई। मौके पर भीड़ जुट गई। पिलानी बिट्स संस्थान में कार्यरत अजीत रविवार सुबह बाइक से एक यात्री को रोडवेज डिपो में छोड़ने आया था। अजीत बाइक को पार्किंग में लगाने ही जा रहा था कि एक ड्राइवर ने पीछे देखे बिना रोडवेज बस को बैक ले लिया। बस बाइक पर चढ़ गई। बाइक पर बैठे अजीत ने बाइक से कूदकर जान बचाई। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

अजीत ने रोडवेज ड्राइवर से शिकायत की तो उल्टा वह अजीत से उलझने लगा। दोनों में काफी देर तक बहस हुई। रोडवेज बस स्टैण्ड के कर्मचारियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करवाया। झुंझुनूं डिपो के मुख्य प्रबंधक राकेश गढ़वाल ने बताया कि मामाले की जानकारी ली जा रही है।

Related Articles