साइबर ठगी के 99 हजार रुपए रिफंड:चूरू पुलिस ने तीन पीड़ितों को वापस दिलाई राशि, पांच गुमशुदा मोबाइल भी बरामद
साइबर ठगी के 99 हजार रुपए रिफंड:चूरू पुलिस ने तीन पीड़ितों को वापस दिलाई राशि, पांच गुमशुदा मोबाइल भी बरामद
चूरू : चूरू की कोतवाली पुलिस ने साइबर अपराधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने साइबर ठगी के शिकार तीन पीड़ितों को कुल 99 हजार 548 रुपए की राशि वापस दिलवाई है। इसके साथ ही, साइबर पुलिस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के आधार पर पांच गुमशुदा मोबाइल फोन भी ट्रेस कर बरामद किए गए हैं, जिन्हें उनके मालिकों को लौटा दिया गया है।
कोतवाली सीआई सुखराम चोटिया ने बताया कि साइबर पोर्टल पर कार्यरत टीम ने उल्लेखनीय कार्य किया है। साइबर पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के अनुसार, परिवादी अजय कुमार, पवन गोयल और समीर के साथ क्रमशः 40 हजार, 45 हजार और 14 हजार 548 रुपए की साइबर ठगी हुई थी।
इन मामलों में कोतवाली थाना के कॉन्स्टेबल सुनील कुमार ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ठगी गई राशि को ट्रेस किया और तीनों पीड़ितों को उनकी पूरी रकम रिफंड करवाई। वहीं, सीईआर पोर्टल पर गठित टीम में कॉन्स्टेबल सुनील कुमार और कुलदीप भाकर ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर पांच गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए।
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि साइबर ठगी होने पर तुरंत 1930 साइबर हेल्पलाइन पर कॉल करें या नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं। इसके अतिरिक्त, सोशल मीडिया खातों में टू-स्टेप वेरिफिकेशन अपनाएं और मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें ताकि ठगों के झांसे में आने से बचा जा सके।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2010216


