विवेकानंद पब्लिक स्कूल काजड़ा का 28वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न
सैकड़ों विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
सूरजगढ़ : बसंत पंचमी एवं महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर विवेकानंद पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल काजड़ा में विद्यालय का 28वां वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। समारोह का आयोजन पिलानी विधायक पितराम सिंह काला के मुख्य आतिथ्य में किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मंचासीन अतिथियों द्वारा विद्यालय के सैकड़ों विद्यार्थियों को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता महावीर प्रसाद सैनी ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में सत्यवीर सिंह धतरवाल, पिलानी ब्लॉक अध्यक्ष विनोद काजला, सामाजिक कार्यकर्ता धर्मपाल गांधी, काजड़ा प्रशासक मंजू तंवर, उप सरपंच राकेश कुमावत सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
समारोह का शुभारंभ विद्या की देवी मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण के साथ किया गया। इस अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों का साफा एवं पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया गया।

संस्था निदेशक मनजीत सिंह तंवर ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की शैक्षिक एवं सहशैक्षणिक उपलब्धियों की जानकारी दी तथा उपस्थित अतिथियों व अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि विधायक पितराम सिंह काला, काजड़ा प्रशासक मंजू तंवर एवं लेखक व सामाजिक कार्यकर्ता धर्मपाल गांधी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन, त्याग और राष्ट्रभक्ति पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को प्रेरित किया।
समारोह के दौरान विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिन्हें उपस्थित दर्शकों ने सराहा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कैलाश नागवान, भगवती प्रसाद स्वामी, प्रेमसिंह नायक, प्रकाश मेघवाल, विनोद सोनी, श्रीराम खाटीवाल, मुरलीधर, बलबीर कुमावत, मनदीप धतरवाल, प्यारेलाल मिस्त्री, संदीप शेखावत, महेश धींवा, चंद्रवीर बुडानिया, विष्णु नायक, रामनिवास कुमावत, रामप्रताप जांगिड़, सुरेश कुमावत, मानसिंह कुमावत, संजय कुमावत, धर्मेंद्र बुडानिया, त्रिलोकचंद, भवानी सिंह शेखावत, राजेश कुमार, बाबूलाल मेघवाल, शीशराम कोठारी, विनोद छिरुष, सुमन कुमावत, सुनीता प्रजापति सहित समस्त स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन अनिल जांगिड़ ने किया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2009277


