पीएम श्री महात्मा गांधी शहीद कुलदीप सिंह राजकीय विद्यालय घरडाना खुर्द का निरीक्षण
उपनिदेशक हरविंद प्रकाश मीना ने की शैक्षणिक व सहशैक्षणिक व्यवस्थाओं की सराहना
घरडाना खुर्द (झुंझुनूं) : स्थानीय पीएम श्री महात्मा गांधी शहीद कुलदीप सिंह राजकीय विद्यालय घरडाना खुर्द में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर से उपनिदेशक हरविंद प्रकाश मीना ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सर्वप्रथम विद्यालय की स्टाफ उपस्थिति पंजिका, पोषाहार व्यवस्था, अध्यापक डायरी तथा कक्षाओं का अवलोकन किया।
उपनिदेशक मीना ने छात्र-छात्राओं से संवाद कर विभिन्न विषयों से जुड़े प्रश्न पूछे। विद्यार्थियों द्वारा दिए गए संतोषजनक उत्तरों से वे प्रसन्न हुए और उनकी प्रशंसा की। उन्होंने विद्यालय की आईसीटी लैब की विशेष रूप से सराहना करते हुए डिजिटल लाइब्रेरी, प्रयोगशाला कक्ष, स्पोर्ट्स रूम, बालवाटिका तथा विद्यालय के सभा कक्ष का भी अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान उपनिदेशक महोदय ने पीएम श्री विद्यालयों में संचालित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली तथा इनके प्रभारियों की कार्यशैली की सराहना की। उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश पुनिया एवं समस्त स्टाफ द्वारा किए जा रहे शैक्षणिक प्रयासों की प्रशंसा की।
इस अवसर पर आयोजित मेगा पीटीएम में उपस्थित अभिभावकों से भी उपनिदेशक मीना ने संवाद किया और छात्रों की शैक्षिक प्रगति के बारे में जानकारी ली।
कार्यक्रम में समग्र शिक्षा से मनोज झाझडिया, सरपंच उम्मेद सिंह राव, भूतपूर्व प्रधानाचार्य विजयपाल राव, एसडीएमसी सदस्य एवं ग्राम विकास समिति अध्यक्ष ईश्वर सिंह राव, कोच हरदयाल सिंह, अशोक राव, सूबेदार धर्मपाल सहित विद्यालय स्टाफ सदस्य मंजू, अभय सिंह, जय सिंह, जितेंद्र, सुनील, विक्रम, संजय, भूपेंद्र, अनिल, राकेश, नरेंद्र, विकास, संजीव, मुकेश, संदीप, सुमन, कलावती, अंजू, शारदा, ऋचा, प्रमोद एवं विमला उपस्थित रहे।
उपनिदेशक हरविंद प्रकाश मीना ने बताया कि पीएम श्री विद्यालय घरडाना खुर्द झुंझुनूं जिले में प्रथम स्थान पर है तथा राज्य स्तर पर संचालित 639 पीएम श्री विद्यालयों में वर्तमान में 12वें स्थान पर काबिज है, जो विद्यालय की उत्कृष्ट कार्यप्रणाली का प्रमाण है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2009192
