फिल्म ‘सागवान’ में लेडी सिंघम बनकर बॉलीवुड में पहचान बनाई:रश्मि की मूवी देशभर रिलीज हुई; अंधविश्वास पर आधारित सच्ची घटना से जुड़ी कहानी
फिल्म 'सागवान' में लेडी सिंघम बनकर बॉलीवुड में पहचान बनाई:रश्मि की मूवी देशभर रिलीज हुई; अंधविश्वास पर आधारित सच्ची घटना से जुड़ी कहानी
बिसाऊ : झुंझुनूं की बेटी रश्मि मिश्रा में बॉलीवुड तक पहुंच गई है। 16 जनवरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘सागवान’ ने रश्मि नई पहचान दिलाई है। फिल्म में रश्मि ने पुलिस अधिकारी कविता की भूमिका निभाई है। फिल्म राजस्थान के ग्रामीण इलाकों में अंधविश्वास पर आधारित सच्ची घटना से जुड़ी कहानी दिखाती है।
रश्मि मिश्रा का जन्म झुंझुनूं जिले के छोटे कस्बे बिसाऊ में हुआ। रश्मि के पिता जगदीश प्रसाद मिश्रा ने शुरू से ही बेटी के सपनों का साथ दिया। 5 फीट 6 इंच की कद काठी और प्रभावशाली व्यक्तित्व वाली रश्मि ने शुरुआती पढ़ाई स्थानीय स्तर पर पूरी की। इसके बाद एक्टिंग के क्षेत्र में कदम रखा।
जयपुर थिएटर से मिली पहचान
रश्मि के अभिनय करियर की शुरुआत जयपुर के थिएटर से हुई। यहीं उन्होंने अभिनय की बारीकियां सीखीं और मंच पर खुद को निखारा। रश्मि मानती हैं कि जयपुर के थिएटर ने उन्हें मुंबई जैसे प्रतिस्पर्धी शहर में टिके रहने का आत्मविश्वास दिया। यही समय उनके करियर की नींव बना।
रश्मि की निजी जिंदगी में परिवार की भूमिका अहम रही है। वह अपने पिता जगदीश प्रसाद मिश्रा को प्रेरणा स्रोत मानती हैं। बिसाऊ जैसे छोटे कस्बे से मुंबई तक का सफर आसान नहीं था, लेकिन परिवार के सपोर्ट ने उन्हें मजबूती दी।
फिलहाल उनकी शादी या रिलेशनशिप को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं है। वह इस समय पूरी तरह अपने करियर पर फोकस कर रही हैं। सोशल मीडिया पर रश्मि ट्रैवलिंग, फैमिली टाइम और अपने नए प्रोजेक्ट्स से जुड़े पल शेयर करती रहती हैं।
अब तक 4 फिल्मों में काम
रश्मि मिश्रा का फिल्मी करियर ज्यादा लंबा नहीं है, लेकिन उन्होंने कम समय में पहचान बनाई है। वह अब तक मजाज ए गम ए दिल क्या करूं, लिटिल बॉय, नॉटी गैंग और सागवान जैसी चार फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इन फिल्मों में उन्होंने अलग अलग तरह के किरदार निभाए हैं, जिनमें सागवान को उनके करियर की अहम फिल्म माना जा रहा है।
अंधविश्वास पर आधारित कहानी
फिल्म सागवान एक क्राइम ड्रामा थ्रिलर है, जो राजस्थान के ग्रामीण इलाकों में फैले अंधविश्वास और काले जादू की मान्यताओं पर आधारित है। कहानी की शुरुआत एक गांव में 2 लड़कियों की हत्या से होती है। एक लड़की का शव जंगल में मिलता है, जबकि दूसरी की हत्या गांव के अंदर होती है। जांच में सामने आता है कि इन घटनाओं का संबंध आदिवासी समुदाय में फैले अंधविश्वास, लालच और धोखे से है।
कविता के रोल में रश्मि
फिल्म में सस्पेंडेड पुलिस अधिकारी अजय पाल जांच की जिम्मेदारी संभालता है, लेकिन कहानी की अहम कड़ी रश्मि मिश्रा का किरदार है। रश्मि ने कविता नाम की एक बहादुर महिला पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई है। वह अपनी टीम के साथ केस सॉल्व करती नजर आती हैं। उनका किरदार लेडी सिंघम की छवि पेश करता है।
मजबूत कास्ट और प्रोडक्शन
फिल्म सागवान में रश्मि मिश्रा के साथ मिलिंद गुनाजी, सयाजी शिंदे, एहसान खान और गुलशन पांडे जैसे कलाकार नजर आते हैं। मिलिंद गुनाजी ने सहायक भूमिका निभाई है, जबकि सयाजी शिंदे की एक्टिंग फिल्म को मजबूती देती है। फिल्म का प्रोडक्शन संवालीया एंटरटेनमेंट एलएलपी ने किया है। इसे न्यू एज विजुअल्स के जरिए देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2009263


