[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मकर संक्रांति पर गौ माता के लिए बना शादियों जैसा दाल का हलवा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

मकर संक्रांति पर गौ माता के लिए बना शादियों जैसा दाल का हलवा

मकर संक्रांति पर गौ माता के लिए बना शादियों जैसा दाल का हलवा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : मकर संक्रांति के पावन अवसर पर श्री कृष्णा गोशाला उपचार केंद्र, नवलगढ़ में श्रद्धा और सेवा का अद्भुत संगम देखने को मिला। सुबह से ही हर वर्ग और हर उम्र के श्रद्धालु गौशाला पहुंचते रहे और गौ माता के लिए गुड़, हरा चारा, फल-फ्रूट, तिल के लड्डू सहित अनेक प्रकार का आहार अर्पित किया।

मकर संक्रांति को विशेष बनाने के लिए गोशाला की ओर से गौ माता के लिए स्पेशल दाल का हलवा तैयार किया गया। यह वही दाल का हलवा था, जो आमतौर पर शादियों जैसे शुभ अवसरों पर बनाया जाता है। हलवे में काजू, बादाम, पिस्ता सहित पौष्टिक सामग्री मिलाकर गौ माताओं को प्रेमपूर्वक खिलाया गया।

गोशाला संचालक नागरमल एवं भैरव सिंह ने बताया कि गौ माता के साथ मकर संक्रांति मनाने से श्रद्धालुओं को आत्मिक सुख और अपार खुशी की अनुभूति हो रही है। उन्होंने कहा कि गौ सेवा ही सच्ची सेवा है और ऐसे आयोजनों से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है। मकर संक्रांति के दिन गोशाला में उमड़ा यह जनसैलाब आस्था, परंपरा और करुणा का जीवंत उदाहरण बन गया।

Related Articles