[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बड़वासी में स्नेह मिलन व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

बड़वासी में स्नेह मिलन व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

बड़वासी में स्नेह मिलन व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : बड़वासी गांव में मंगलवार को रामलीला चौक पर स्नेह मिलन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उदयपुरवाटी विधायक भगवानाराम सैनी रहे, जबकि अध्यक्षता पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा ने की।

कार्यक्रम संयोजक सुरेन्द्र कलवानिया के नेतृत्व में अतिथियों का पुष्प मालाओं से स्वागत व नागरिक अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर सुरेन्द्र कलवानिया व उनकी टीम ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, जिनका डॉ. राजकुमार शर्मा ने पार्टी दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।

कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए। साथ ही बल्ली मोहनवाड़ी, बलवीर सैनी, बकंट शर्मा व शंकर प्रजापत की टीम द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं।

सभा को संबोधित करते हुए डॉ. शर्मा ने बड़वासी को भामाशाहों की धरती बताते हुए क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की चर्चा की। अंत में सुरेन्द्र कलवानिया ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

Related Articles