[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पाटन से गुजरने वाले स्टेट हाईवे 37D पर गहरे गड्ढे:सड़कों पर फैली रोड़ी, जेईएन बोले- पैचवर्क प्रगति पर है, जल्द पूरा होगा काम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

पाटन से गुजरने वाले स्टेट हाईवे 37D पर गहरे गड्ढे:सड़कों पर फैली रोड़ी, जेईएन बोले- पैचवर्क प्रगति पर है, जल्द पूरा होगा काम

पाटन से गुजरने वाले स्टेट हाईवे 37D पर गहरे गड्ढे:सड़कों पर फैली रोड़ी, जेईएन बोले- पैचवर्क प्रगति पर है, जल्द पूरा होगा काम

पाटन : पाटन और डाबला से गुजरने वाले स्टेट हाईवे 37डी पर कई गहरे गड्ढे बन गए हैं। ये गड्ढे लगातार सड़क हादसों का कारण बन रहे हैं। विशेष रूप से स्यालोदड़ा के पास इन गड्ढों की संख्या अधिक है, जिससे दुर्घटनाएं बढ़ गई हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा इस सड़क पर पैचवर्क का काम किया जा रहा है, लेकिन ये अधूरा है। डाबला और स्यालोदड़ा के आसपास के गड्ढों में केवल रोड़ी डालकर छोड़ दिया गया है, जिस पर डामर नहीं डाला गया है।

कई दिनों से ये रोड़ियां सड़क पर बिखर गई हैं। इससे दोपहिया वाहन चालकों को फिसलने का खतरा रहता है और वे हादसों का शिकार हो रहे हैं। हाल ही में, दो दिन पहले स्यालोदड़ा स्कूल के पास एक बाइक सवार सड़क पर बिखरी रोड़ी के कारण फिसलकर गिर गया था।

ग्रामीणों का कहना है कि पीडब्ल्यूडी विभाग गड्ढों में रोड़ी भरने के बाद उस पर डामर डालना भूल गया है। डामर न होने से रोड़ियां सड़क पर फैल रही हैं, जो दुर्घटनाओं का मुख्य कारण बन रही हैं। वहीं, पीडब्ल्यूडी विभाग की जेईएन ने बताया कि स्टेट हाईवे पर पैचवर्क का काम प्रगति पर है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस पूरी सड़क पर पैचवर्क का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

Related Articles