[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खाटूश्यामजी से लौट रहे परिवार की कार से भिड़ा:त्रिवेणी टोल के पास ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा, कोई हताहत नहीं


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अजीतगढ़टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

खाटूश्यामजी से लौट रहे परिवार की कार से भिड़ा:त्रिवेणी टोल के पास ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा, कोई हताहत नहीं

खाटूश्यामजी से लौट रहे परिवार की कार से भिड़ा:त्रिवेणी टोल के पास ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा, कोई हताहत नहीं

अजीतगढ़ : खाटूश्यामजी से दिल्ली लौट रहे एक परिवार की कार त्रिवेणी टोल टैक्स के पास एक ट्रोले की चपेट में आ गई। तेज रफ्तार ट्रोले का ब्रेक फेल होने के कारण वह बेकाबू होकर कार से टकरा गया। कार में पति-पत्नी और उनके तीन छोटे बच्चे सवार थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, हालांकि कार में सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रोले चालक वाहन को नियंत्रित नहीं कर पाया और सीधे कार से जा टकराया।

हादसे की सूचना मिलते ही टोल टैक्स कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर परिवार को कार से बाहर निकाला और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर भारी वाहनों की नियमित जांच करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके। श्याम भक्तों ने इस घटना को एक बड़ा हादसा टलने जैसा बताया और कहा कि इसके परिणाम बहुत गंभीर हो सकते थे।

Related Articles