[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

श्रीमाधोपुर पंचायत समिति में अब 28 ग्राम पंचायतें:पुनर्गठन के बाद मूंडरू सबसे बड़ी, खुर्रमपुरा सबसे छोटी पंचायत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यश्रीमाधोपुरसीकर

श्रीमाधोपुर पंचायत समिति में अब 28 ग्राम पंचायतें:पुनर्गठन के बाद मूंडरू सबसे बड़ी, खुर्रमपुरा सबसे छोटी पंचायत

श्रीमाधोपुर पंचायत समिति में अब 28 ग्राम पंचायतें:पुनर्गठन के बाद मूंडरू सबसे बड़ी, खुर्रमपुरा सबसे छोटी पंचायत

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर पंचायत समिति का पुनर्गठन कर नई ग्राम पंचायतों का गठन किया गया है। अधिसूचना जारी होने के बाद अब श्रीमाधोपुर पंचायत समिति में कुल 28 ग्राम पंचायतें शामिल हो गई हैं, जो पहले 22 थीं। पुनर्गठन के बाद मूंडरू 9342 जनसंख्या के साथ सबसे बड़ी ग्राम पंचायत बन गई है, जबकि खुर्रमपुरा 2818 जनसंख्या के साथ सबसे छोटी ग्राम पंचायत है। ये आंकड़े वर्ष 2011 की जनगणना पर आधारित हैं।

पुनर्गठन में छिलावाली, डेरावाली, रतनपुरा, खुर्रमपुरा, बड़ी ढाणी और त्रिलोकपुरा सहित छह नई ग्राम पंचायतें गठित की गई हैं। छिलावाली ग्राम पंचायत का गठन अरनिया ग्राम पंचायत के राजस्व गांव कृष्ण नगर और महरौली ग्राम पंचायत के छिलावाली गांवों को मिलाकर किया गया है। डेरावाली को पृथ्वीपुरा (जो पहले बागरियावास में था) को जोड़कर नई ग्राम पंचायत बनाया गया है। रतनपुरा, जो पहले नाथूसर ग्राम पंचायत का राजस्व गांव था, अब एक स्वतंत्र ग्राम पंचायत बन गई है।

सिहोडी ग्राम पंचायत के राजस्व गांव त्रिलोकपुरा को मुख्यालय बनाकर इसमें नाथूसर ग्राम पंचायत के राजस्व गांव घाटमदास को जोड़ा गया है। फूटाला ग्राम पंचायत के राजस्व गांव खुर्रमपुरा और थोई ग्राम पंचायत से हटाकर बड़ी ढाणी को भी नई ग्राम पंचायत का दर्जा दिया गया है।

इसके अतिरिक्त, लिसाडिया, अनंतपुरा और झाड़ली ग्राम पंचायतों को श्रीमाधोपुर पंचायत समिति से हटाकर अजीतगढ़ पंचायत समिति में शामिल किया गया है। वहीं, गढ़टकनेत, सिहोडी और करड़का ग्राम पंचायतों को अजीतगढ़ पंचायत समिति से हटाकर श्रीमाधोपुर पंचायत समिति में जोड़ा गया है। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, मूंडरू ग्राम पंचायत की जनसंख्या 9342 है और यहां वर्तमान में 7996 मतदाता हैं। खुर्रमपुरा ग्राम पंचायत की जनसंख्या 2818 है और इसमें 2360 मतदाता हैं।

मूंडरू के बाद महरौली (8885), गढ़टकनेत (8152), सीमारला जागीर (7982), कोटडी सीमारला (7816) और थोई (7011) अन्य बड़ी जनसंख्या वाली ग्राम पंचायतें हैं। अन्य ग्राम पंचायतों में डेरावाली (6726), अरनिया (6625), सिहोडी (5761), मऊ (5690), नांगल (5598), करड़का (4949), जोरावर नगर (4900), कल्याणपुरा (4815), कल्याणपुरा थोई (4756), रतनपुरा (4650), हांसपुर (4496), कंचनपुर (4242), नांगल भीम (4158), बागरियावास (3906), छिलावाली (3710), भारणी (3578), बड़ी ढाणी (3374), त्रिलोकपुरा (3374), फूटाला (3281), रामपुरा थोई (3265) और नाथूसर (2845) शामिल हैं। ये सभी जनसंख्या आंकड़े वर्ष 2011 की जनगणना पर आधारित हैं।

Related Articles