खाटूश्यामजी सदर इलाके में स्कॉर्पियो से चार संदिग्ध गिरफ्तार:एयर गन और 40,000 नकद बरामद, पुलिस जांच में जुटी
खाटूश्यामजी सदर इलाके में स्कॉर्पियो से चार संदिग्ध गिरफ्तार:एयर गन और 40,000 नकद बरामद, पुलिस जांच में जुटी
खाटूश्यामजी : दांतारामगढ़ उपखंड के खाटूश्यामजी सदर क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार चार संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक एयर गन और 40 हजार रुपए की अवैध नकदी जब्त की है। खाटूश्यामजी सदर थानाधिकारी अमित कुमार नागौरा ने बताया कि जिला पुलिस विशेष दल प्रभारी कैलाशचंद से उन्हें सूचना मिली थी कि खाटू सदर थाना क्षेत्र में कुछ संदिग्ध युवक एक स्कॉर्पियो में घूम रहे थे और उनके पास अवैध हथियार होने की आशंका थी, जिससे वे किसी घटना को अंजाम दे सकते थे। सदर थाने की एक टीम लोटस डेयरी के पास पहुंची। सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान मंडा से खाटूश्यामजी की ओर पटेल नगर के पास एक दिल्ली नंबर की सफेद स्कॉर्पियो गाड़ी जाती हुई दिखी।
पुलिस ने गाड़ी को रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और खाटूश्यामजी की ओर भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर स्कॉर्पियो को रोका और उसकी तलाशी ली। गाड़ी में चार युवक सवार थे, जो संदिग्ध लग रहे थे। पूछताछ के दौरान युवकों ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। गाड़ी की गहन तलाशी में एक एयर गन और 40 हजार रुपए नकद बरामद हुए, जिसके बारे में भी वे कोई जानकारी नहीं दे सके।
इसके बाद पुलिस ने चारों संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर थाने में गिरफ्तार किया। बरामद संदिग्ध राशि और एयर गन को बीएनएसएस की धारा 106 के तहत जब्त किया गया है, जबकि स्कॉर्पियो गाड़ी को एमवी एक्ट की धारा 207 के तहत जब्त किया गया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के कंकर खेड़ा थाना क्षेत्र निवासी धर्मेंद्र सिंह (31) पुत्र राजपाल सिंह, निखिल कुमार (22) पुत्र प्रमोद कुमार और नितेन्द्र सिंह (25) पुत्र मनोज कुमार के रूप में हुई है। चौथा आरोपी बधाला की ढाणी, पलसाना थाना रानोली निवासी धर्मेंद्र पुत्र भगवान सहाय है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 1969596


