[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गोविन्दराम बासोतिया ने 11 मण फलों का गौवंश को लगाया भोग, लगाए छायादार पौधे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

गोविन्दराम बासोतिया ने 11 मण फलों का गौवंश को लगाया भोग, लगाए छायादार पौधे

गोविन्दराम बासोतिया ने 11 मण फलों का गौवंश को लगाया भोग, लगाए छायादार पौधे

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : नवलगढ़ निवासी एवं गौड़ ब्राह्मण महासभा के मुख्य राष्ट्रीय संरक्षक गोविन्दराम बासोतिया तथा उनके पुत्र, विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. विजय बासोतिया ने सोमवार को गोविन्दराम चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से झुंझुनूं बगड़ रोड स्थित नंदीशाला में 11 मण फलों का भोग गौवंश को लगाया।

कार्यक्रम में गौवंश को केला, सेव, संतरा, मौसंबी और मीठा दलिया खिलाया गया। साथ ही वंदे मातरम् गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर सामूहिक गायन कर स्वदेशी और स्वच्छता की शपथ ली गई। इसके बाद पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ छायादार पौधे लगाए गए।

कार्यक्रम का संयोजन उमाशंकर महमिया ने किया, जबकि कमलकांत शर्मा और रामगोपाल महमिया ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर एडवोकेट सुशील जोशी, डॉ. भावना शर्मा, वशिष्ठ शर्मा, अमित पांडे, अनिल जोशी, राकेश सहल सहित अनेक पदाधिकारी और नंदीशाला समिति सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles