[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में इंटरनेशनल उर्दू डे पर तहरीक-ए-उर्दू ने नवपदोन्नत अफसरों को किया एजाज़


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं में इंटरनेशनल उर्दू डे पर तहरीक-ए-उर्दू ने नवपदोन्नत अफसरों को किया एजाज़

उर्दू ज़बान के फरोग़ पर हुई गहन चर्चा

झुंझुनूं : तहरीक-ए-उर्दू झुंझुनूं की जानिब से रविवार, 9 नवम्बर 2025 को इक़रा फाउंडेशन के सदर जनाब शमशाद खां जाबासर की सदारत में इंटरनेशनल उर्दू डे धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर उर्दू ज़बान के फरोग़, शिक्षण संस्थानों में उर्दू पद स्वीकृत करवाने और समाज में उर्दू के प्रचार-प्रसार पर विस्तार से चर्चा की गई।

समारोह में मौजूद शिक्षा अधिकारियों, शिक्षाविदों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि उर्दू सिर्फ एक भाषा नहीं बल्कि तहज़ीब और मोहब्बत की ज़बान है। नई पीढ़ी को इसकी अदबी विरासत से जोड़ना वक्त की ज़रूरत है।

इस अवसर पर नवपदोन्नत प्रिंसिपल उमर फारुक शेखसर, मुराद अली खां भीमसर, वाइस प्रिंसिपल इकबाल हुसैन टांई, ताहिर अहमद खां सिगड़ी और अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी सरफराज अयूब खां टांई का माला, शॉल ओढ़ाकर और मोमेंटो देकर एज़ाज़ किया गया।

कार्यक्रम में तहरीक-ए-उर्दू झुंझुनूं के सदर अशफाक अली बिसाऊ, नायब सदर मोहम्मद शरीफ खां जाबासर, इरफान खां चैनपुरा, युसूफ खां केजीएन बिसाऊ, नदीम खां महनसर, मोहम्मद नियाज़ खां गांगियासर और मोहम्मद कैफ राठौड़ झुंझुनूं सहित कई उर्दू प्रेमी मौजूद रहे। समारोह का समापन उर्दू के शायराना कलाम और दुआएं के साथ हुआ।

Related Articles