[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रोजगार सहायक निदेशक वर्षा जानू ने राजगढ़ ब्लॉक में मुख्यमंत्री युवा संबल योजना अंतर्गत बेरोजगारी भत्ते हेतु इंटर्नशिप कर रहे आशार्थियों का किया औचक निरीक्षण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

रोजगार सहायक निदेशक वर्षा जानू ने राजगढ़ ब्लॉक में मुख्यमंत्री युवा संबल योजना अंतर्गत बेरोजगारी भत्ते हेतु इंटर्नशिप कर रहे आशार्थियों का किया औचक निरीक्षण

रोजगार सहायक निदेशक वर्षा जानू ने राजगढ़ ब्लॉक में मुख्यमंत्री युवा संबल योजना अंतर्गत बेरोजगारी भत्ते हेतु इंटर्नशिप कर रहे आशार्थियों का किया औचक निरीक्षण

चूरू : रोजगार सहायक निदेशक वर्षा जानू ने कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा संबल योजना अंतर्गत राजगढ़ ब्लॉक में बेरोजगारी भत्ते हेतु इंटर्नशिप कर रहे आशार्थियों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकांश इंटर्न अपने कार्यस्थल पर अनुपस्थित पाए गए।

रोजगार सहायक निदेशक वर्षा जानू ने बताया कि शहीद शमशेर सिंह राउमावि रतनपुरा, राउप्रावि नं.1, राउप्रावि नं. 9 में आवंटित सभी 31 आशार्थी अनुपस्थित मिले, जो योजना की भावना एवं अनुशासन के विपरीत है। इस पर कठोर संज्ञान लेते हुए अनुपस्थित पाए गए इंटर्नों के इंटर्नशिप प्रपत्रों की जांच प्रारंभ कर दी गई है तथा उनका भत्ता रोके जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

निरीक्षण के दौरान विद्यालयों एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र, रतनपुरा का भी भौतिक सत्यापन किया गया। एक विद्यालय में इंटर्नशिप रजिस्टर तक उपलब्ध नहीं पाया गया, जिस पर संबंधित संस्था से स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है। रोजगार सहायक निदेशक द्वारा सभी इंटर्नों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने कार्यस्थल पर नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करें एवं अभिलेख पूर्ण रूप से संधारित रखें। भविष्य में अनुपस्थित या लापरवाह पाए जाने पर इंटर्नशिप निरस्त की जाएगी तथा भत्ते पर स्थायी रोक लगाई जाएगी।

रोजगार सहायक निदेशक द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही को रोकने हेतु निरीक्षण नियमित रूप से किए जाएंगे।

उन्होंने सभी संस्थाप्रधान/कार्यालयाध्यक्ष अभिलेखों से सही रूप में संधारित करने तथा सभी इंटर्न से अपेक्षा की है कि वे अपने कार्यस्थल पर नियमित उपस्थिति दर्ज करें, कार्य निष्पादन ईमानदारी से करें एवं बेरोजगारी भत्ते से संबंधित किसी भी कार्य के लिए किसी भी कार्मिक या ई-मित्र या व्यक्ति द्वारा रिश्वत की मांग की जाती है, तो कार्यालय को सूचित करें, ताकि दोषी के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जा सके।

Related Articles