[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जमवाय माता कथा का शुभारंभ, ग्रामीणों ने की पुष्प वर्षा:551 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जमवाय माता कथा का शुभारंभ, ग्रामीणों ने की पुष्प वर्षा:551 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

जमवाय माता कथा का शुभारंभ, ग्रामीणों ने की पुष्प वर्षा:551 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के जसरापुर क्षेत्र के ढाणी बाढ़ान गांव में रविवार को जमवाय माता की तीन दिवसीय कथा का धार्मिक उत्साह के साथ शुभारंभ हुआ। कथावाचक डॉ. करणि प्रताप बना ने माता जमवाय के जीवन, उनके चमत्कारों और भक्तों की रक्षा से जुड़े प्रसंगों का वर्णन शुरू किया। यह कथा 9 से 11 नवंबर तक प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक सती माता मंदिर प्रांगण में आयोजित की जाएगी।

कथा के शुभारंभ से पूर्व ठाकुर जी मंदिर से सती माता मंदिर तक 551 महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में भव्य कलश यात्रा निकाली। महिलाएं माता के जयकारों के साथ आगे बढ़ रही थीं, जिसमें युवा और बच्चे भी उत्साहपूर्वक शामिल हुए। ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत किया, जिससे पूरा मार्ग भक्तिमय हो गया।प्रथम दिवस पर डॉ. करणि प्रताप बना ने सती एवं गणेश-शिव प्रसंग का वाचन किया।

जमवाय माता की तीन दिवसीय कथा के दौरान कलश यात्रा निकाली हुई महिलाएं।
जमवाय माता की तीन दिवसीय कथा के दौरान कलश यात्रा निकाली हुई महिलाएं।

उन्होंने बताया कि भगवान गणेश सती के प्रथम उपासक थे। इसके बाद उन्होंने माता जमवाय के आविर्भाव, शक्ति प्रकट होने और भक्तों की रक्षा के प्रथम प्रसंग सुनाए। कथावाचक ने कहा कि माता का स्मरण मात्र ही भक्तों को संकटों से उबारने में सक्षम है और अधर्म के विनाश के लिए ही माता का अवतरण हुआ था।कथा पांडाल में श्रद्धालुओं के बैठने और प्रसाद वितरण की व्यवस्था ग्रामीणों द्वारा की गई है।

महिलाओं ने भक्ति गीतों के माध्यम से वातावरण को और भी अधिक भक्तिमय बना दिया। ग्रामीणों ने बताया कि ढाणी बाढ़ान में पहली बार जमवाय माता की कथा का आयोजन हो रहा है, जिससे गांव में शांति, समृद्धि और भाईचारे का संदेश फैल रहा है।

इस अवसर पर भजन प्रचारक किन्नू बना, गोविंद सिंह शेखावत, मोहन सिंह शेखावत, शंकर सिंह, सुरेंद्र सिंह, पंचायत समिति सदस्य सुमित सिंह, पटवारी नवीन सिंह, सुंदर सिंह, महावीर सिंह, नरेंद्र सिंह, शैतान सिंह, नेपाल सिंह, महेंद्र सिंह, बनवारी सिंह, संग्राम सिंह, एडवोकेट प्रवीण सिंह, विक्रम सिंह, श्याम सुंदर सिंह, गजेंद्र सिंह, लखन सिंह, लखपत सिंह, सरोज देवी, कृष्णा कंवर, कुसुम कंवर, ललतेश कंवर, किरण देवी, मिथिलेश कंवर, शायर कंवर, बीना देवी और अंतर सिंह सहित बड़ी संख्या में भक्तों ने पहुंचकर धर्मलाभ लिया।

Related Articles