थोई में गौ सेवा का संकल्प:समाजसेवी मांडला की पुण्यतिथि पर गौ सेवा, सामाजिक कार्यों पर दिया जोर
थोई में गौ सेवा का संकल्प:समाजसेवी मांडला की पुण्यतिथि पर गौ सेवा, सामाजिक कार्यों पर दिया जोर

थोई : सीकर के थोई थाना क्षेत्र के प्रीतमपुरी कस्बे में शुक्रवार को समाजसेवी जगदीश प्रसाद मांडला की छठी पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर श्री कृष्ण गोशाला,प्रीतमपुरी में गौ सवामणि का आयोजन किया गया। समाजसेवी कृष्ण मांडला ने बताया कि पुण्यतिथि को सेवा और समर्पण के रूप में मनाते हुए गोशाला को 51 किलो गुड़, 51 किलो दलिया और 5100 रुपए नकद राशि भेंट की गई।
गोशाला परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों और युवाओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान गोशाला अध्यक्ष हरिराम नेहरा, प्रधानाचार्य बाबूलाल रैगर, डॉ. चंद्रभान, इंद्रजीत यादव, अमित पलसानिया, सुभाष भादवाड़ी, सुंदर यादव, रोहित कालावत, मनोज भाकर सहित कई गणमान्य व्यक्ति और युवा साथी मौजूद रहे।
इस दौरान समाजसेवी जगदीश प्रसाद मांडला के व्यक्तित्व और उनके समाजहित कार्यों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर गौ सेवा को जीवन में अपनाने और समाज में सकारात्मक कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प भी लिया गया।