सीकर में घर के बाहर से ट्रैक्टर चोरी:20 दिन पहले ही खरीदकर लाया था मालिक, 6 लाख का किया था भुगतान
सीकर में घर के बाहर से ट्रैक्टर चोरी:20 दिन पहले ही खरीदकर लाया था मालिक, 6 लाख का किया था भुगतान

खाटूश्यामजी : सीकर के खाटूश्यामजी सदर थाना इलाके में घर के बाहर खड़ा ट्रैक्टर चोरी होने का मामला सामने आया है। 20 दिन पहले ही ट्रैक्टर खरीदकर लाए थे। मालिक ने करीब 5 घंटे बाद घर के बाहर आकर देखा तो ट्रैक्टर नहीं मिला। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इस संबंध में खाटूश्यामजी सदर थाना इलाके के जालुंड गांव निवासी मोहनलाल ने पुलिस में रिपोर्ट देकर बताया कि 24 तारीख की रात उन्होंने अपने ट्रैक्टर को 10 बजे घर के बाहर खड़ा किया था। रात को करीब 3 बजे उन्होंने बाहर आकर देखा तो ट्रैक्टर नहीं मिला।
इसके बाद उन्होंने आसपास काफी तलाश की, लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया। मोहनलाल के मुताबिक उन्होंने करीब 20 दिन पहले ही नया ट्रैक्टर खरीदा था। इसके बदले उन्होंने करीब 6 लाख से ज्यादा का भुगतान किया था। फिलहाल खाटूश्यामजी सदर थाना पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।