हीरानगर स्कूल ने U-19 क्रिकेट में जीता कांस्य पदक:जिला स्तरीय प्रतियोगिता में टीम पहुंची थी सेमीफाइनल में
हीरानगर स्कूल ने U-19 क्रिकेट में जीता कांस्य पदक:जिला स्तरीय प्रतियोगिता में टीम पहुंची थी सेमीफाइनल में

नीमकाथाना : रायपुर जागीर, अजीतगढ़ में 69वीं जिला स्तरीय 19 वर्ष छात्र वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, हीरानगर (नीम का थाना) की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। टीम ने प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया।
हीरानगर की टीम ने कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। इस प्रतियोगिता में सीकर जिले के कुल 30 विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता में SBS एकेडमी और प्रिंस एकेडमी सहित जिले के कई नामी विद्यालयों की टीमें शामिल थीं। हीरानगर विद्यालय की टीम का सेमीफाइनल तक पहुंचना खिलाड़ियों की मेहनत, अनुशासन और खेल भावना को दर्शाता है।
गांव हीरानगर के राजेश बाजिया, रामप्रसाद दीवाच, कोच जुगल बाजिया, रमन और आयुष ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान टीम के साथ रहकर खिलाड़ियों का लगातार हौसला बढ़ाया। विद्यालय प्रबंधन और क्षेत्रवासियों ने खिलाड़ियों को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शभकामनाएं प्रेषित की हैं।