पुरानी तारीख के स्टांप पर फर्जी दस्तावेज बनाने का मामला:उदयपुरवाटी में पैतृक जमीन हड़पने की कोशिश, 6 लोगों पर केस दर्ज, जांच कर रही पुलिस
पुरानी तारीख के स्टांप पर फर्जी दस्तावेज बनाने का मामला:उदयपुरवाटी में पैतृक जमीन हड़पने की कोशिश, 6 लोगों पर केस दर्ज, जांच कर रही पुलिस

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी पुलिस थाने में जमीन हड़पने का एक मामला सामने आया है। शिश्यूवाली ढाणी निवासी सुनील सैनी ने 6 लोगों के खिलाफ फर्जी दस्तावेज तैयार करने का मुकदमा दर्ज कराया है।
पुरानी तारीख के स्टांप खरीदकर फर्जी वसीयत
थाना प्रभारी कस्तूर वर्मा ने बताया- सुनील सैनी नाम के एक व्यक्ति ने अपनी शिकायत में कहा है कि उदयपुरवाटी की सरहद में स्थित खसरा नंबर 1674 और 1675 में उनके पिता रामभरोसे का 1/36 हिस्सा दो साल पहले तय हुआ था। आरोप है कि कुछ लोगों ने पुरानी तारीख के स्टांप खरीदकर फर्जी वसीयत, इकरारनामा और विक्रय पत्र तैयार किए।
सुनील ने बताया कि इन दस्तावेजों में जिस तारीख का जिक्र है, उस समय वर्तमान खसरा संख्याएं मौजूद ही नहीं थीं। इसके अलावा कुछ ऐसे लोगों के हस्ताक्षर किए गए हैं जो पढ़े-लिखे नहीं थे।
पीड़ित की शिकायत पर सुरेश कुमार, अबरार, महेंद्र कुमार, भैरोंराम, मुकेश पुत्र भोलाराम और मुकेश पुत्र रिछपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच सीआई कस्तूर वर्मा कर रहे हैं।