लादूसर में गुसाईं दादा का वार्षिक मेला:कुश्ती प्रतियोगिता में विजेताओं को मिले ट्रॉफी और नकद पुरस्कार
लादूसर में गुसाईं दादा का वार्षिक मेला:कुश्ती प्रतियोगिता में विजेताओं को मिले ट्रॉफी और नकद पुरस्कार

मलसीसर : लादूसर स्थित श्री गुसाईं दादा मंदिर पर मंगलवार को वार्षिक मेले का आयोजन किया गया। मेले में लाखों श्रद्धालुओं ने श्रद्धा की धोक लगाई। इस अवसर पर आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में विजेताओं को आकर्षक नकद पुरस्कार दिए गए। फर्स्ट पोजिशन पर रहे विजय टॉकी को 21,000 रुपए का पुरस्कार मिला। सैकंड पोजिशन पर रहे रविंद्र बनगोठड़ी को 11,000 रुपए और थर्ड पोजिशन पर रहे हरियाणा के ढिल्लू बामला को 4,100 रुपए का पुरस्कार दिया गया। प्रधान घासीराम पूनिया और सरपंच ने विजेताओं को ट्रॉफी और पुरस्कार राशि प्रदान की।