[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जमीन विवाद में बंटाईदार के घर में तोड़फोड़:आरोपियों ने दो बार हमला कर सीसीटीवी कैमरे तोड़े, 10 हजार रुपए और सामान चुराया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जमीन विवाद में बंटाईदार के घर में तोड़फोड़:आरोपियों ने दो बार हमला कर सीसीटीवी कैमरे तोड़े, 10 हजार रुपए और सामान चुराया

जमीन विवाद में बंटाईदार के घर में तोड़फोड़:आरोपियों ने दो बार हमला कर सीसीटीवी कैमरे तोड़े, 10 हजार रुपए और सामान चुराया

उदयपुरवाटी : राजस्थान के उदयपुरवाटी में जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया है। ग्राम गिरावड़ी में खसरा नंबर 598 और 599 की जमीन पर स्थित मकानों में दो बार तोड़फोड़ की गई है। रामसिंहपुरा निवासी राजवीर सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि यह जमीन धोलाखेड़ा निवासी अनिता जाट की है। अनिता ने राजवीर को मुख्त्यार नियुक्त किया है। जमीन पर सुरेश सैनी बंटाईदार हैं।

थाना प्रभारी कस्तूर वर्मा के अनुसार, जमीन के पूर्व खातेदार बीणा देवी का देवर किशनलाल तिवाड़ी इस जमीन पर कब्जा करना चाहता है। किशनलाल और उसके परिवार के सदस्य अतुल, अमित, आलोक, पार्वती, प्रतिभा, मानसी बंटाईदार से अक्सर झगड़ा करते हैं।

12 सितंबर को आरोपी लाठियां और हथियार लेकर आए। उन्होंने फसल को नुकसान पहुंचाया और सीसीटीवी कैमरे की केबल काट दी। मकान में तोड़फोड़ कर सामान चुरा ले गए। 21 सितंबर को दोबारा हमला किया। इस बार घर से 10 हजार रुपए और घरेलू सामान चोरी कर ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles