सहजूसर मस्जिद कमेटी ने पंजाब बाढ़ ग्रस्त इलाकों के लिए राहत सामग्री रवाना की
सहजूसर मस्जिद कमेटी ने पंजाब बाढ़ ग्रस्त इलाकों के लिए राहत सामग्री रवाना की

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव सहजुसर वासियों के सहयोग से जामा मस्जिद के आगे से खाद्य सामग्री एवं रजाई, गद्दे, चारपाई, कपड़े इत्यादि सामान के साथ एक गाड़ी पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए रवाना की गांव के शेर मोहम्मद खान मलकान ने बताया कि समाज के सभी वर्ग ने पंजाब में बाढ़ राहत के लिए सहयोग किया है आज यह गाड़ी समाज के सभी प्रबुद्धजन की । मौजूदगी में मस्जिद के आगे से पंजाब के लिए रवाना की है।