[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अग्रवाल समाज ने मनाई महाराजा अग्रसेन जयंती


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अग्रवाल समाज ने मनाई महाराजा अग्रसेन जयंती

मेधावी छात्र अभिनंदन व सांस्कृतिक कार्यक्रम, अतिथियों ने दिए समाज को प्रगति के मंत्र

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : अग्रसेन भवन, झुंझुनूं में अग्रवाल समाज समिति द्वारा मेधावी छात्र अभिनंदन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और मुख्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग थे। अध्यक्षता मोहन तुलस्यान व शिवकुमार जालान ने की। अति विशिष्ट अतिथि श्याम सुंदर पंसारी (मुंबई), ओमप्रकाश केजरीवाल (जयपुर) तथा विशिष्ट अतिथि शशिकांत पंसारी, दिलीप हंसासरिया रहे।

डॉ. गर्ग ने अपने उद्बोधन में कहा कि एक सप्ताह में अग्रवाल समाज के चार कार्यक्रमों में भाग लेना उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने समाजजनों से आह्वान किया कि सभी लोग सकारात्मक ऊर्जा के साथ कार्य करें, आपसी सहयोग बढ़ाएँ और समाज व देश की प्रगति में योगदान दें।

समिति अध्यक्ष गणेश कुमार हलवाई ने महाराजा अग्रसेन के सिद्धांत ‘एक ईंट और एक रुपया’ का स्मरण कर कहा कि यह आर्थिक समानता और आपसी सहयोग का अनुपम उदाहरण है। उन्होंने समाज को अग्रसेन जी के मार्ग पर चलने और भाईचारे की भावना को मजबूत करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर अग्रवाल समाज द्वारा गौशाला, पर्यावरण, शिक्षा, मीडिया व सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों का सम्मान भी किया गया। समारोह में मंत्री अजीत राणासरिया, कोषाध्यक्ष रितेश सिंघानिया, उपाध्यक्ष आशीष तुलस्यान, संदीप गोयल, उप मंत्री रवि गुप्ता, लोकेश अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे।

Related Articles