राजकीय बीडीके अस्पताल के चिकित्सकों ने दिया सामूहिक त्यागपत्र, फैकल्टी समायोजन की उठाई मांग
राजकीय बीडीके अस्पताल के चिकित्सकों ने दिया सामूहिक त्यागपत्र, फैकल्टी समायोजन की उठाई मांग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनूं में कार्यरत सेवारत चिकित्सकों ने नियमित टीचिंग फैकल्टी में समायोजन की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। साथ ही पदनामित फैकल्टी के पद से सामूहिक त्यागपत्र भी सौंप दिया।
अरिसदा अध्यक्ष डॉ. एस. ए. जब्बार ने बताया कि राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने टेक-2025 के तहत मेडिकल कॉलेजों में फैकल्टी की कमी दूर करने के लिए सेवारत चिकित्सकों के अनुभव का उपयोग करने की पहल की है। प्रदेश के कई मेडिकल कॉलेज फैकल्टी की कमी से जूझ रहे हैं, जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
सेवारत चिकित्सकों का कहना है कि उनके समायोजन से रोगी सेवा और अध्यापन दोनों का लाभ मिलेगा तथा नई भर्ती की आवश्यकता नहीं होने से सरकार पर अतिरिक्त वित्तीय भार भी नहीं पड़ेगा।
ज्ञापन देने वालों में डॉ. राजेन्द्र ढाका, डॉ. राजेन्द्र गजराज, डॉ. जगदेव, डॉ. सलीम, डॉ. जावेद, डॉ. अरुण बाटड़, डॉ. सिद्धार्थ शर्मा, डॉ. प्रियंका, डॉ. गौरव, डॉ. प्रतिभा, डॉ. प्यारेलाल समेत अनेक चिकित्सक शामिल रहे।
फैक्ट फाइल:
-
राजस्थान में मेडिकल कॉलेज: 30
-
प्रदेशभर में सेवारत चिकित्सक: 19,000
-
बीडीके अस्पताल में चिकित्सक: 75
-
100 सीटों वाले मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी आवश्यकता: आचार्य 15, सह आचार्य 20, सहायक आचार्य 18, सीनियर रेजिडेंट 65, ट्यूटर/डेमोस्ट्रेटर 45
-
जिले में चिकित्सक: 400 से अधिक