नवलगढ़ पुलिस की बड़ी सफलता

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : नवलगढ़ पुलिस ने अन्तरराज्यीय साईबर ठगी गैंग का भंडाफोड़ कर एक आरोपी विकास सैनी (32), निवासी नवलगढ़, हाल भोपाल को गिरफ्तार किया है। आरोपी व उसके साथियों ने पिछले 7 माह में दो खातों के जरिए करीब 2 करोड़ रुपये की ठगी की है।
पुलिस ने आरोपी से 6 एटीएम कार्ड, 5 सिम, 2 मोबाइल व 1 लग्जरी ओरा कार बरामद की। गैंग के खिलाफ देश के 12 राज्यों में 13 शिकायतें दर्ज हैं। आरोपी से पूछताछ जारी है और अन्य 5 साथी ठगों की तलाश की जा रही है।