22 सितंबर से होगी रामलीला, तैयारियों में जुटी समिति
22 सितंबर से होगी रामलीला, तैयारियों में जुटी समिति

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : रामलीला समिति नवलगढ़ द्वारा हर वर्ष की तरह इस बार भी भव्य रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। आगामी 22 सितंबर से रामलीला मंचन शुरू होगा, जिसके लिए तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं। समिति के नेतृत्वकर्ता द्वारका प्रसाद सोनी के निर्देशन में रामलीला की रिहर्सल लगातार चल रही है। कलाकारों को रिहर्सल गोविंद मिश्रा एवं शिवकुमार बंका करवा रहे हैं।
इस अवसर पर समिति से जुड़े एडवोकेट शिवकुमार बांका, द्वारका प्रसाद सोनी, सत्यनारायण पाटोदिया, मुरली मनोहर चोबदार, मनीष चेजारा, महेंद्र शर्मा, आनंद शर्मा, बंटी रुथला, राजेश सैनी, ताराचंद टेलर, गोपी शर्मा, मक्खन सैनी, वरुण ठोकवाल, विपिन पुरोहित, विपिन पारीक, योगेश शर्मा, विनय पारीक, अंकित जांगिड़, शशि छावछारिया, नीरज बसोतिया, अंकुर पुरोहित, मुकेश सोनी, गोविंद पाटोदिया, अंकित पुरोहित, आशीष, कमलेश चेजारा, पीयूष सोनी, कालू सोनी, कृष्ण कुमार सोनी, प्रकाश टेलर, विपुल शहल, दीपक सोनी, कृष्णकांत सोनी, बंटी सोनी, रवि धूत, सुजल शर्मा, आकाश शर्मा, यश टेलर, अभिषेक टेलर, विनय पुरोहित, संजय सिंगरोदिया, शिवदयाल सैनी, विवेक सैनी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। समिति का कहना है कि इस वर्ष रामलीला को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए मंचन में विशेष व्यवस्थाएँ की जा रही हैं।