[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर से बाइक चोरी कर नागौर लेकर भागा बदमाश गिरफ्तार:सीसीटीवी फुटेज से रूट की पहचान की; 2 दिन में गाड़ी बरामद


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर से बाइक चोरी कर नागौर लेकर भागा बदमाश गिरफ्तार:सीसीटीवी फुटेज से रूट की पहचान की; 2 दिन में गाड़ी बरामद

सीकर से बाइक चोरी कर नागौर लेकर भागा बदमाश गिरफ्तार:सीसीटीवी फुटेज से रूट की पहचान की; 2 दिन में गाड़ी बरामद

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत

सीकर : सीकर से दो दिन पहले चोरी हुई बाइक को बरामद कर लिया है। आरोपी बाइक को नागौर लेकर भागा था। पुलिस ने वहां जाकर ही उसे पकड़ा और चुराई गई बाइक को बरामद किया। मामला दादिया थाना इलाके का है।

घर के बाहर से लेकर भागा था

SHO अशोक कुमार झाझड़िया ने बताया-10 सितंबर को संदीप कल्याण निवासी खोरी ब्राह्मणान ने मुकदमा दर्ज करवाया था। रिपोर्ट में बताया था कि उनके पास टीवीएस स्पोर्ट्स बाइक है। 8 सितंबर की रात को अपने घर के बाहर खड़ी की थी। अगले दिन सुबह 5 बजे उठकर देखा तो, बाइक नहीं मिली। आस-पास में जूते के निशान और बाइक के टायरों की लाइन थी।

आरोपी की नागौर लोकेशन मिलने पर पकड़ा

पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चेक किया। फुटेज के आधार पर आरोपी के आने-जाने के रूट की पहचान की। इसी बीच पुलिस को ह्यूमन इंटेलिजेंस सूचना मिली कि नागौर जिले के चितावा इलाके में चोरी हुई बाइक नजर आई है। पुलिस टीम ने नागौर के चितावा जाकर आरोपी कैलाशचंद वर्मा (48) पुत्र जगदीश प्रसाद वर्मा निवासी बोसाना, धोद को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से चुराई गई बाइक को बरामद किया।

Related Articles