प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत और प्रभारी सचिव डॉ. समित शर्मा का झुंझुनूं दौरा
समीक्षा बैठक में अधिकारियों को मिले सख्त निर्देश, किसानों की गिरदावरी रिपोर्ट 7 दिन में प्रस्तुत करने के आदेश

झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले में अतिवृष्टि से हुए नुकसान और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिले के प्रभारी मंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने की। इस दौरान प्रभारी सचिव डॉ. समित शर्मा, जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग, एसपी बृजेश उपाध्याय समेत सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
जनप्रतिनिधियों ने रखे मुद्दे
बैठक में झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांबू, खेतड़ी विधायक धर्मपाल गुर्जर, जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी और राजेश दईया ने जनहित से जुड़े विभिन्न मुद्दे उठाए। अतिवृष्टि से मूंग और मोठ की फसल को भारी नुकसान तथा बाजरे में भी हानि की संभावना बताई गई। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिया कि 7 दिन में गिरदावरी कर वास्तविक नुकसान की रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी जाए ताकि किसानों को मुआवजा मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णय के अनुसार अब 33% नुकसान पर भी मुआवजा मिलेगा, जबकि पहले यह सीमा 50% थी।
समसपुर जलभराव और मेडिकल कॉलेज पर कार्रवाई
बैठक में समसपुर जलभराव समस्या पर गंभीरता से चर्चा हुई। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों, तहसीलदार और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की संयुक्त समिति बनाकर स्थायी समाधान निकालने के निर्देश दिए गए। प्रभारी सचिव ने मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. राकेश साबू के बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर कड़ी नाराज़गी जताई और उनके खिलाफ नोटिस जारी करने के आदेश दिए।
सचिव डॉ. समित शर्मा का फील्ड विजिट
बैठक से पहले प्रभारी सचिव ने कई क्षेत्रों का दौरा किया : भड़कों की ढाणी और राजीव नगर में जर्जर भवनों का निरीक्षण।, विद्यालयों में वृक्षारोपण की जियो टैगिंग की समीक्षा।, ढेवा का बास से उत्तरासर मार्ग की क्षतिग्रस्त सड़क का निरीक्षण और पीडब्ल्यूडी को निर्देश।, श्यामपुरा और ढिगाल में खेतों और आरे पर कटे पेड़ों को देखकर डीएफओ को अवैध परिवहन रोकने के आदेश।
सफाई, स्ट्रीट लाइट और पेयजल पर जोर
जनप्रतिनिधियों ने नगर परिषद क्षेत्र में सफाई, स्ट्रीट लाइट सुधार, वन विभाग की अनुमति के कारण रुके विकास कार्य और पेयजल समस्या उठाई। प्रभारी मंत्री ने सभी EO को सुबह-सुबह सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने और एमई को अवैध खनन रोकने के निर्देश दिए।
योजनाओं की समीक्षा और आगामी अभियान
बैठक में खाद्य सुरक्षा योजना, गिव अप अभियान, लाडो प्रोत्साहन योजना, कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान, स्वामित्व योजना और स्वच्छ भारत मिशन की विस्तार से समीक्षा हुई। साथ ही, 18 सितंबर से शुरू हो रहे ‘गांव चलो अभियान’, ‘शहर चलो अभियान’ और ‘सहकार अभियान’ की तैयारियों पर चर्चा की गई।
इन अधिकारियों को मिली शाबाशी
डॉ. जितेंद्र भांबू (पीएमओ) – सिर्फ 2 यूनिट रक्त होने के बावजूद प्रसूता की जान बचाने पर।, डॉ. विजयपाल कस्वां (उद्यानिकी डीडी) – पीएम कुसुम योजना में बेहतर प्रदर्शन पर। विप्लव न्यौला (उप निदेशक, महिला अधिकारिता) – समसपुर में पालनाघर शुरू करने पर।
अवैध पेड़ कटान पर सख्ती
प्रभारी मंत्री ने वन विभाग, पुलिस, परिवहन और प्रशासन की संयुक्त टीम बनाकर हर सप्ताह समन्वय बैठक करने के निर्देश दिए ताकि बिना अनुमति पेड़ कटाई और लकड़ी परिवहन पर पूरी तरह रोक लग सके।