शास्त्री पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय ने कुश्ती में 10 में से 8 स्वर्ण पदक जीते
शास्त्री पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय ने कुश्ती में 10 में से 8 स्वर्ण पदक जीते
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : बाश ढाकान 69 वीं जिला स्तरीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत 14 वर्षीय आयु वर्ग कुश्ती में शास्त्री पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय बास ढाकान ने 10 में से 8 स्वर्ण पदक जीते हैं। दिगम्बर, अमित, विपिन, अंकुश, महेश कुमार, साहिल, रितेश और कृष्ण कुमार ने गोल्ड मेडल जीता है। साथ ही एक रजत पदक और एक कांस्य पदक जीता है। राष्ट्रीय कोच देवेंद्र लाम्बा ने बताया कि स्वर्ण पदक विजेता पहलवान राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खेलेंगे। विद्यालय के निदेशक मुख्तयार लांबा, प्रबंध निदेशक नीलम लांबा, प्रधानाचार्य सुग्रीव शर्मा, उप प्रधानाचार्य हरलाल सिंह बुरड़क, शिक्षक दिलीप मुनडिया, मांगीलाल गुर्जर, संदीप, गरदीप, रोहित स्वामी, जय प्रकाश गढ़वाल, सुभाष रेबारी, सपना, राधिका, मनीषा, विनीता, ललिता मुहाल सहित अभिभावकों ने खुशी का इजहार किया है। आठ स्वर्ण पदक जीतने पर विद्यालय में जश्न का माहौल है।