खरीफ फसलों में भारी नुकसान को लेकर प्रगतिशील किसान यूनियन ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
खरीफ फसलों में भारी नुकसान को लेकर प्रगतिशील किसान यूनियन ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
चिड़ावा : अखिल भारतीय प्रगतिशील किसान यूनियन ने खरीफ 2025 की फसलों में हुए भारी नुकसान को लेकर राजस्थान सरकार से मुआवजे की मांग की है। यूनियन के अध्यक्ष रंगलाल सिंह लामोरिया ने चिड़ावा के उपखंड अधिकारी नरेश सोनी को एक ज्ञापन सौंपते हुए मुख्यमंत्री के नाम यह मांग रखी कि किसानों को हुए फसल नुकसान का शीघ्रता से सर्वे कर उन्हें उचित आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। ज्ञापन में बताया गया है कि इस वर्ष चिड़ावा क्षेत्र में मूंग, बाजरा, मोंठ और ग्वार जैसी खरीफ की प्रमुख फसलें अत्यधिक वर्षा और कीट प्रकोप के कारण बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। किसान पहले से ही महंगे बीज, खाद और कीटनाशकों की मार झेल रहे हैं, ऐसे में फसलों का नष्ट हो जाना उनके लिए दोहरी मार है। यूनियन ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि प्रभावित क्षेत्रों में तुरंत गिरदावरी करवाई जाए ताकि फसलों के नुकसान का सही आकलन हो सके। संगठन ने कहा कि सर्वे निष्पक्ष और समयबद्ध होना चाहिए, जिससे किसान जल्द से जल्द राहत की उम्मीद कर सकें।यूनियन ने सरकार से मांग की है कि किसानों को उनके नुकसान के हिसाब से प्रति एकड़ मुआवजे के रूप में आर्थिक सहायता दी जाए। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि यदि समय पर मुआवजा नहीं दिया गया तो किसानों की आर्थिक स्थिति और अधिक बिगड़ सकती है, जिससे ऋण चुकाने और अगली फसल की बुवाई में भी उन्हें भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। ज्ञापन सौंपते समय यूनियन अध्यक्ष रंगलाल सिंह लामोरिया के साथ बाल किशन कटेवा, राजवीर नूनिया, विजेंद्र नूनिया, महेंद्र काजला (सरपंच) सहित कई अन्य किसान प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में सरकार से मांग की कि किसान हित में शीघ्र कदम उठाए जाएं।